पटना के बाद मुजफ्फरपुर में ISBT का निर्माण शुरू, वेटिंग हॉल, रेस्टोरेंट व गेमिंग जोन की भी होगी सुविधा
बस टर्मिनल का मुख्य प्रशासनिक भवन चार मंजिला होगा. बेसमेंट एरिया 4766 वर्गफीट में होगा. स्टैंड के भीतर दस अलग-अलग जगहों पर बसें खड़ी होंगी. इसी बिल्डिंग में वर्कशॉप भी होगा.
बिहार की राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर के बैरिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) का निर्माण शुरू हो गया है. बुडको (Bihar Urban Infrastructure Development Corporation) की मॉनिटरिंग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से टर्मिनल का निर्माण शुरू हुआ है. इसके लिए चयनित एजेंसी ने निर्माण स्थल पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. इससे लंबे समय से बैरिया बस टर्मिनल के सौंदर्यीकरण का इंतजार कर रहे ट्रांसपोर्टरों की उम्मीदें जल्द पूरी होंगी. बैरिया बस स्टैंड में कुल 7.89 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य होना है. इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी से 137.59 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गयी है. तैयार डीपीआर के मुताबिक, बस टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जहां यात्रियों को एस्केलेटर और डॉरमेट्री जैसी आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी. इसमें कंप्यूटराइज्ड टिकट, बुकिंग काउंटर, रेस्टोरेंट, गेमिंग जोन, बैंक और एटीएम समेत अन्य सुविधाएं होंगी.
चार मंजिला होगा टर्मिनल का मुख्य प्रशासनिक भवन
बस टर्मिनल का मुख्य प्रशासनिक भवन चार मंजिला होगा. बेसमेंट एरिया 4766 वर्गफीट में होगा. स्टैंड के भीतर दस अलग-अलग जगहों पर बसें खड़ी होंगी. इसी बिल्डिंग में वर्कशॉप भी होगा. बस स्टैंड में चारों ओर बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड पर बसों के आने-जाने की सूचना दिखेगी. रेलवे स्टेशन की तरह एनाउंसमेंट की व्यवस्था होगी, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो. चारों ओर हरियाली रहेगी, गार्ड रूम आदि का भी निर्माण होगा.
सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट की होगी व्यवस्था
बैरिया बस स्टैंड उत्तर बिहार का सबसे बड़ा बस टर्मिनल होगा. यहां बसों के ठहराव के साथ-साथ कार पार्किंग की भी सुविधा होगी. सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट का भी निर्माण कराया जायेगा. दो बिल्डिंग में से एक चार और एक दो मंजिल की होगी. चार मंजिले भवन के नीचे कार पार्किंग बनेगी. ग्राउंड फ्लोर में कंट्रोल होगा. साथ ही एटीएम, बुकिंग काउंटर और अन्य यात्री सुविधाएं होगी. बस एजेंट के लिए भी अलग-अलग काउंटर बनेगा.
बस स्टैंड के सामने बनेगा टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर
बस स्टैंड के सामने आरसीडी की जमीन पर टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर का निर्माण कराया जायेगा, जहां मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. बस से लेकर ट्रेन एवं दरभंगा व पटना से उड़ने वाले हवाई सेवा की भी जानकारी टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर में लोगों को मिलेगी.
निर्माण पूरा होने तक स्टैंड के बाहर खाली पड़े जगह से चलेंगी बसें
निर्माण शुरू होने के बाद बैरिया बस स्टैंड के बाहर सड़क के दोनों ओर आरसीडी की जमीन खाली है, जिसपर से अतिक्रमण हटाया गया है. तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वही से बसों का परिचालन किया जायेगा. बैरिया गोलंबर से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों ओर बने अस्थायी बस स्टैंड से पटना, मोतिहारी, समस्तीपुर रूट की गाड़ी खुलेगी और बैरिया बस स्टैंड से अयाची ग्राम तक सड़क के दोनों ओर के अस्थायी बस स्टैंड से सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया आदि जगहों की बस खुलेगी.
Also Read: पटना के नये बस स्टैंड व पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के बदहाल रास्तों पर हाइकोर्ट नाराज, बुडको से मांगी रिपोर्ट
Also Read: बिहार में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज जाना हुआ आसान, परिवहन विभाग शुरू करेगा स्पेशल सेवा