16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरकी पौड़ी की तरह सिमरिया में जानकी पौड़ी का निर्माण गंगा पर्यटन की दिशा में बड़ा कदम

विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि सिमरिया धाम में हरकी पौड़ी की तरह जानकी पौड़ी के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया गया था.

बेगूसराय. सिमरिया गंगा धाम के विकास के लिए पहल और प्रयास शुरू करने के लिए कुंभ सेवा समिति सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करती है.

विधान पार्षद रजनीश कुमार ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिमरिया धाम में हरकी पौड़ी की तरह जानकी पौड़ी के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से प्रयास के लिए बीते अक्तूबर महीने में मंत्री के दिल्ली स्थित कार्यालय में संपर्क किया गया था.

श्री कुमार ने कहा कि सिमरियाधाम के समग्र विकास एवं जानकी पौड़ी निर्माण के लिए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से भी मिलकर इस पर चर्चा की है तथा विधान परिषद में भी कई बार इस विषय को रखा गया है.

सरकार ने भी इस विषय को संज्ञान में लेते हुए एक विस्तृत डीपीआर बनाने का निदेश दिया है. विदित हो कि वर्ष 2011 में कुंभ के आयोजन से ही सिमरियाधाम के विकास की चर्चा जारी है.

2017 के कुंभ के उद्घाटन के अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री बिहार सरकार ने हरिद्वार की तर्ज पर सिमरियाधाम को विकसित करने का आश्वासन दिया है.

श्री कुमार ने कहा कि सिमरिया गंगा धाम मिथिला की गौरव स्थली है इसलिए जगत जननी जानकी के नाम पर जानकी पौड़ी का निर्माण कराकर बिहार में गंगा पर्यटन की दिशा में बड़ा काम किया जा सकता है.

इसलिए कुंभ सेवा समिति की परिकल्पना है कि सिमरियाधाम में प्रवाहित गंगा की पश्चिमी धारा से एक अलग उपधारा निकाल कर स्नान एवं जल ग्रहण हेतु सुरक्षित तथा स्वच्छ पौड़ी का निर्माण हो जैसा कि हरिद्वार में बना हुआ है.

विधान पार्षद ने बताया कि इस निर्माण के लिए तैयार हो रहे डीपीआर निर्माण में उन सभी संस्थाओं जैसे सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ (सिद्धाश्रम सिमरिया),कुंभ सेवा समिति बेगूसराय, कल्पवास मेला आयोजन समिति सहित कई अन्य संस्थाओं के भी विचार समायोजित किये जाने हेतु जिलाधिकारी बेगूसराय से मांग रखी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें