अगले महीने शुरू होगा गांधी सेतु के बगल में नये पुल का निर्माण, 14.5 किमी लंबा होगा पुल

पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 14.5 किमी लंबा नये फोरलेन पुल का निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. इस पर 1794.37 करोड़ रुपये खर्च होगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2021 8:09 AM

पटना. पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 14.5 किमी लंबा नये फोरलेन पुल का निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. इस पर 1794.37 करोड़ रुपये खर्च होगे.

राज्यसभा में सोमवार को सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की ओर से घोषित 1.40 लाख करोड़ के बिहार पैकेज में शामिल थी और पीएम ने पिछले साल इसका शिलान्यास किया था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए चार सितंबर, 2020 को 1794.37 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे. 12 अक्तूबर, 2020 को इससे संबंधित एग्रिमेंट भी कर लिया गया था.

राज्य अधिकारियों के साथ पर्यावरण और अन्य स्वीकृति में देरी होने के कारण ठेकेदारों की ओर से काम शुरू करने की कोई तिथि तय नहीं हुई. लेकिन, अब सभी अड़चनें दूर होने पर इसका काम अप्रैल से शुरू होने की संभावना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version