पटना . पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल का निर्माण अगले महीने शुरू करने का अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिया है.
यह निर्देश उन्होंने गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 1794.37 करोड़ रुपये से बनने वाले 14.50 किमी लंबे इस फोरलेन पुल के प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान दिया.
बैठक में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, महापौर सीता साहू, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अलावा विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए.
मंत्री मंगल पांडेय ने पुल का निर्माण जल्द शुरू करने के बाद निर्धारित 42 महीने में इसे पूरा करने का भी निर्देश दिया है.
इस पुल के लिए भूमि अधिग्रहण हो चुका है. इसमें आठ लेन का फ्लाइओवर,1565 मीटर लंबा फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बॉक्स कलवर्ट पुलिया, 12 मीटर स्पेन के तीन और 24 मीटर स्पेन का एक अंडरपास बनेगा. इसमें 23 पाये बनाये जायेंगे, जिसमें दो पायों के बीच की दूरी करीब 242 मीटर होगी. निर्माण के बाद अगले 10 वर्ष तक पुल के रख-रखाव की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी.
नये पुल के साथ आठ लेन का एप्रोच रोड भी होगा, जो पटना के जीरो माइल से शुरू होकर हाजीपुर (वैशाली) के बीएसएनएल चौक तक जायेगा. प्रस्तावित पुल परियोजना और उसका एप्रोच रोड पटना के अलावा सारण और वैशाली जिले के अंतर्गत पड़ता है.
गांधी सेतु के समानांतर बनने वाला यह पुल प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा है. पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था.
इस पुल के बनने से गंगा नदी के उत्तर और दक्षिण स्थित जिलों में उद्योग, पर्यटन, व्यापार और वाणिज्य का विकास होगा. साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
Posted by Ashish Jha