Loading election data...

पटना के मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का 75 फीसदी निर्माण पूरा, सीएम ने दिसंबर तक काम पूरा करने का दिया निर्देश

मीठापुर- महुली एलिवेटेड सड़क का करीब 75 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. इसका निर्माण करीब 8.84 किमी लंबाई में 668.79 करोड़ की लागत से 16 मार्च 2021 से हो रहा है. इस परियोजना को पूरा करने की समय सीमा 15 मार्च 2024 है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2023 12:04 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम पटना में निर्माणाधीन मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इसका निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को दिया.

सड़क दुरुस्त करने का दिया निर्देश 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ को मीठापुर बाइपास के ऊपर से जोड़ने के लिए नये एलिवेटेड कार्य की डीपीआर जल्द तैयार कर उसकी मंजूरी ले लें. इससे मीठापुर- महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से लोग सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकेंगे. उन्होंने मीठापुर- महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया, इससे कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी.

75 फीसदी निर्माण पूरा

गौरतलब है कि मीठापुर- महुली एलिवेटेड सड़क का करीब 75 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. इसका निर्माण करीब 8.84 किमी लंबाई में 668.79 करोड़ की लागत से 16 मार्च 2021 से हो रहा है. इस परियोजना को पूरा करने की समय सीमा 15 मार्च 2024 है. इपीसी मोड पर इसका निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करवा रही है. इस परियोजना का निर्माण पटना के मीठापुर से रामगोविंद महुली हॉल्ट तक पटना-गया रेल लाइन के पूरब की तरफ हो रहा है.

Also Read: बिहार में अब कहीं भी आना-जाना हुआ आसन, 6 एक्सप्रेसवे का हो रहा निर्माण, ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर भी जोड़
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण प्रत्यय अमृत ने मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण प्रत्यय अमृत, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version