19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की साइंस सिटी और बापू टावर के निर्माण में आएगी तेजी, सीएम ने भवनों के रखरखाव के दिए निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम, पटना में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, पटना के बापू टावर का निर्माण तेजी से करने का निर्देश दिया.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के सभी इंजीनियरों को सभी सरकारी भवनों का मेंटेनेंस करते रहने का निर्देश दिया है. साथ ही मेंटेनेंस के लिए अधिकारियों, अभियंताओं व कर्मियों की आवश्यकता होने पर उनकी बहाली जल्दी करने के लिए कहा है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की केंद्र सरकार पुरानी चीजों को खत्म करने में जुटी है. हमलोग चाहते हैं कि पुरानी चीजें संरक्षित रहें. मुख्यमंत्री ने यह बातें सोमवार को भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की 2530.33 करोड़ रुपये लागत की 189 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के बाद कहीं. इसका आयोजन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से किया गया. इसमें 18 विभागों के 1340.46 करोड़ रुपये की 106 योजनाओं का उद्घाटन और 1189.87 करोड़ रुपये की 83 योजनाओं का किया शिलान्यास कार्य शामिल है.

भवनों के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन भवनों के निर्माण के काम में तेजी लाएं. वैशाली में बुद्ध सम्यक् दर्शन संग्रहालय का निर्माण तेजी से पूरा कीजिए. यहां भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष रखे जायेंगे. इसके बनने के बाद काफी पर्यटक वैशाली जायेंगे. उन्होंने राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम, पटना में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, पटना के बापू टावर का निर्माण तेजी से करने का निर्देश दिया. निर्माण कार्य में देरी होने पर निर्माण एजेंसी क्यों देरी कर रही है, इसकी जानकारी लें. अधिकारी एक-एक काम तेजी से पूरा करवाएं. जिनका शिलान्यास हुआ है, उसका निर्माण पूरा होने का समय निर्धारित करें. सरकारी भवन मेनटेन रहेगा, तो वह सुंदर दिखेगा. निजी भवन भी उसे देखकर मेंटेनेंस और साफ-सफाई के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने नवनिर्मित भवनों के कैंपस में पौधारोपण करने, भवनों की छत पर सोलर प्लेट लगाने की सलाह दी.

अंजुमन इस्लामिया हॉल आम लोगों को रियायती दर पर दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा काफी अच्छी बिल्डिंग बनायी जा रही है. पटना में अंजुमन इस्लामिया हॉल अब काफी अच्छा बन गया है. हमने कहा है कि अंजुमन इस्लामिया हॉल आम लोगों को रियायती दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बहुत अच्छा बना है. उन्होंने कहा कि पटना में सरदार पटेल भवन, बिहार संग्रहालय, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र बने हैं. सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में बापू सभागार, ज्ञान भवन एवं सभ्यता द्वार और सम्राट अशोक की सांकेतिक प्रतिमा का निर्माण कराया गया है.

Also Read: बिहार के 6 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखें सूची
इंटरनेशनल स्तर का बना है बिहार संग्रहालय

सरदार पटेल भवन 9 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके को सह सकता है. बिहार संग्रहालय इंटरनेशनल स्तर का बना है. देश में ऐसा संग्रहालय कहीं भी नहीं है. इसका मेंटेनेंस होते रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना सिटी में प्रकाश पुंज बहुत अच्छा बना है. कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें