Loading election data...

तीन महीने में शुरू हो जाएगा बिहार के इस शहर में सात आरओबी का निर्माण, जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

नगर में सड़क जाम की समस्या से जल्द राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. शहर के सात रेल फाटक पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. पूर्व से स्वीकृत इन आरओबी का निर्माण अगले तीन महीने में आरंभ हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2021 12:30 PM

दरभंगा. नगर में सड़क जाम की समस्या से जल्द राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. शहर के सात रेल फाटक पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. पूर्व से स्वीकृत इन आरओबी का निर्माण अगले तीन महीने में आरंभ हो जाएगा.

विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी घोषणा की है. नगर विधायक संजय सरावगी के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि इस कार्य के लिए तीन महीने में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि शहर के बीच से रेल लाइन गुजरने के कारण नगर दो भागों में बंट सा गया है. जगह जगह इसमें समपार फाटक है. ट्रेनों के आवागमन के कारण अक्सर फाटक बंद रहने की वजह से नित्य लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसे देखते हुए रेलवे ने चार साल पूर्व आरओबी निर्माण की स्वीकृति दी थी.

बेला मोड़, कंगवा गुमटी, म्यूजियम गुमटी, दोनार, चट्टी चौक गुमटी तथा पंडासराय में रेल ओवर ब्रिज बनना है. इस मुद्दे पर अपना प्रश्न रखते हुए सरावगी ने सदन से जानना चाहा कि जाम से शहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कब तक मुक्ति मिल सकेगी.

जवाब देते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि दरभंगा जिला में दस आरओबी का निर्माण होना है. इसमें सात केवल शहरी विधानसभा क्षेत्र में है. आगामी तीन माह में इन सातों आरओबी निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी.

नगर विधायक इस समस्या को लेकर पिछले वर्ष रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिले थे. साथ ही तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से भी कई बार आरओबी निर्माण को लेकर अनुरोध किया था.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version