भागलपुर-गोड्डा मार्ग पर फोरलेन पुल का निर्माण का कार्य हुआ शुरू, महज इतने दिनों बाद सरपट दौड़ेगी गाड़ियां
बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले भागलपुर-गोड्डा मार्ग पर पंजवारा के पास चीर नदी पर फोरलेन पुल बनने लगा है. 40 करोड़ की राशि से बनने वाले इस पुल का निर्माण जून 2023 तक पूरा होगा.
भागलपुर: बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले भागलपुर-गोड्डा मार्ग पर पंजवारा के पास चीर नदी पर फोरलेन पुल बनने लगा है. इस पुल के बनने से आवागमन सुगम हो जायेगा. पुल बनाने का काम हरि कंस्ट्रक्शन एंड एसोसिएट को मिला है.
जून 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा पुल
बता दें कि 40 करोड़ की राशि से बनने वाले इस पुल का निर्माण जून 2023 तक पूरा होगा. हालांकि, एग्रीमेंट के अनुसार उच्च स्तरीय इस को बना कर तैयार करने के लिए ठेकेदार को 24 महीने यानी 2024 तक का समय मिला है. लेकिन, ठेकेदार के आश्वासन के आधार पर एनएच विभाग के अधिकारी 18 महीने में ही निर्माण पूरा करने का दावा कर रहे हैं.
जर्जर पुल को तोड़कर बनाया जा रहा है नया पुल
59 साल पुराने जर्जर पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है. यातायात की दृष्टिकोण से पुल निर्माण शुरू करने से पहले डायवर्सन बनाया गया है. वर्तमान में 20-25 हजार वाहनों का परिचालन होता है.
मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोरलेन के काम ने भी पकड़ी रफ्तार
वहीं, मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोरलेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अब तेज गति से चल रहा है. हालांकि कई जगहों पर इसके निर्माण में सुस्ती भी दिखी है. बरसात के मौसम में निर्माण कार्य में बाधा आई. वहीं अब तेज रफ्तार से इसका निर्माण कार्य फिर से होता दिख रहा है. मुंगेर से मिर्जाचौकी तक ये सड़क चार पैकेज में बनायी जा रही है. अभी पुलिया बनाने का काम हर जगह तेजी से हो रहा है.
चार पैकेज में तैयार हो रहे मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क में छोटी पुलिया बनने का काम आधा से अधिक हो चुका है जबकि बड़ी पुलिया बनने का काम अभी बाकी है. जिन क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या है वहां फ्लाई ऐश से उस एरिया को भरने का काम किया जा रहा है. पिछले कुछ महीने बारिश की वजह से निर्माण कार्य बाधित रहा. गंगा किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ के कारण काम को रोकना पड़ा था. अब फिर से उन जगहों पर काम शुरू किया गया है.