19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास-अधौरा सड़क का जल्द शुरू होगा निर्माण, पहाड़ी इलाकों के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की राह होगी आसान

पहाड़ी क्षेत्र स्थित कई ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले रास्ते रोहतास-रेहल-अधौरा वन सड़क का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को आवागमन को लेकर काफी सहूलियत होगी. सड़क का निर्माण हो जाने पर जिले के ऐतिहासिक धरोहर पर आने-जाने में सहूलियत के साथ रास्ता सुगम होगा.

रोहतास जिला मुख्यालय से सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में अवस्थित ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए अब पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यटकों को अब सुगम रास्ता मिलेगा. इसके लिए पथ प्रमंडल विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. विभाग के अनुसार, जिले के पहाड़ी क्षेत्र स्थित कई आदि ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले रास्ते रोहतास-रेहल-अधौरा वन सड़क का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. सड़क का निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया लगभग फाइनल हो गयी है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों सहित स्थानीय वनवासियों के लिए काफी फायदेमंद व लाभदायक होगा. उन्हें पर्यटन स्थल जाने सहित जिला मुख्यालय में आने-जाने काफी सहूलियत होगी.

दो साल में पूरा करने का लक्ष्य

गौरतलब है कि जिले के कैमूर पहाड़ी इलाके के बहुप्रतीक्षित रोहतास-रेहल-अधौरा वन सड़क के प्रथम चरण में करीब एक अरब 34 करोड़ की लागत से रोहतास प्रखंड मुख्यालय से रेहल होते हुए दुर्गावती नदी तक 32.750 किलोमीटर सड़क निर्माण कराने के लिए पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल डेहरी द्वारा संवेदक को कार्य का आवंटन किया गया है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग डेहरी के कार्यपालक अभियंता जियाउद्दीन ने बताया कि संवेदक को 21 दिनों के अंदर एकरारनामा का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. करीब एक अरब 34 करोड़ की लागत से बनने वाली रोहतास-रेहल-अधौरा वन सड़क का निर्माण कार्य करीब दो साल में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अवधि में निर्माण कार्य करने वाले संवेदक को रोहतास प्रखंड मुख्यालय से रेहल होते हुए दुर्गावती नदी तक करीब 32 किलोमीटर सड़क निर्माण पूरा कराना होगा.

पर्यटन स्थलों पर आवाजाही में होगी सुविधा

रोहतास-रेहल-अधौरा वन सड़क जिले के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र स्थित कई ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थल को जोड़ने वाले रास्ते में से एक है. इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से कई ऐतिहासिक, धार्मिक पर्यटन स्थलों पर आवागमन की सुविधा सुगम हो जायेगी. इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि जिले के पहाड़ी क्षेत्र स्थित कई ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले रास्ते रोहतास-रेहल-अधौरा वन सड़क का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को आवागमन को लेकर काफी सहूलियत होगी. सड़क का निर्माण हो जाने पर जिले के ऐतिहासिक धरोहर रोहतासगढ़ किले से लेकर चौरासन मंदिर, शेरगढ़ किला, गुप्ताधाम आदि पर्यटन स्थलों पर आने-जाने में सहूलियत के साथ रास्ता सुगम होगा.

एनिमल पैसेज से लेकर अंडरपास व ओवरपास भी

रोहतास-रेहल-अधौरा सड़क मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान वन विभाग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा. निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर जंगली पशुओं के लिए विशेष ध्यान देना होगा. इसके लिए एनिमल पैसेज से लेकर अंडर पास, ओवरपास तक आदि का निर्माण किया जायेगा, ताकि किसी भी वन प्राणियों के लिए कोई बाधा उत्पन्न न हो सके.

पहाड़ी के करीब 21 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा विशेष लाभ

पहाड़ी क्षेत्र रोहतास-रेहल-अधौरा सड़क मार्ग के निर्माण की टेंडर जारी होने से पहाड़ी गांवों के लोगों में काफी खुशी का माहौल है. सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों सहित स्थानीय वनवासियों के लिए काफी फायदेमंद व लाभदायक होगा. उन्हें पर्यटन स्थल आने-जाने सहित जिला मुख्यालय में भी आवागमन को लेकर काफी सहूलियत मिलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतास-रेहल-अधौरा सड़क मार्ग के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से जिले के सुदूर कैमूर पहाड़ी के करीब 21 गांवों के 35 टोला बस्तियों के ग्रामीणों को काफी लाभ व आवाहन को लेकर काफी सहूलियत मिलेगी.

सड़क के अभाव में अभी मुश्किलों का दौर

रोहतास-रेहल-अधौरा सड़क मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण रोहतासगढ़ और पिपराडीह पंचायतों के दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को सड़क के अभाव में घोर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस वन सड़क के निर्माण होने से नौहट्टा प्रखण्ड के पिपराडीह पंचायत के रेहल, पीपरडीह, सोली, बंडा, सलमा, कुब्बा, कोरहस, झेमरदाग, बरकट्ठा, चनोंडीह तथा रोहतास प्रखण्ड के रोहतासगढ़ पंचायत के बुधुआ, धँसा, आमडीह, नकटी, भवनवा आदि गांव के लोगों को आवागमन का लाभ मिलेगा.

Also Read: बिहार में 31 जनवरी तक होगा 9000 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण, इंजीनियरों को दिया गया निर्देश
क्या कहते हैं अधिकारी

डीएफओ रोहतास मनीष कुमार ने बताया कि रोहतास-रेहल-अधौरा सड़क मार्ग के निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पथ प्रमंडल डेहरी की ओर से जानी है. इस सड़क का निर्माण हो जाने से पर्यटन स्थलों पर आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए यह रास्ता सुगम व आसान हो जायेगा. लोगों को आवागमन को लेकर काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें