12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में सरेराह भाजपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर, ठेकेदारी का काम करते हैं बबलू सिंह

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने स्थानीय भाजपा नेता और ठेकेदार बबलू सिंह को गोली मार दी है. गोली उनकी छाती के बीच में मारी गयी है. गंभीर रूप से घायल बबलू सिंह को शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने स्थानीय भाजपा नेता और ठेकेदार बबलू सिंह को गोली मार दी है. गोली उनकी छाती के बीच में मारी गयी है. गंभीर रूप से घायल बबलू सिंह को शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

बबलू सिंह भाजपा से जुड़े हैं और ठेकेदारी का काम करते हैं. बबलू सिंह जिले के अगिआंव प्रखंड के लहरपा निवासी और पूर्व मुखिया के पुत्र हैं. वह फिलहाल फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते है. घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि हमलावर कौन थे. घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल है. सुबह-सुबह गोली चलने से आसपास अफरा-तफरी मच गयी.

टहलते वक्त अपराधियों ने मारी गोली

पूर्व मुखिया के बेटे सह बीजेपी नेता बबलू सिंह शहर के चर्चित व्यक्ति रहे हैं और उनके प्रभाव से ही उनकी मां कई बार लाहरपा पंचायत की मुखिया रह चुकी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र में बजाज शो रूम की गली स्थित अपने घर से बबलू सिंह टहलने निकले थे. इसी दौरान उनको गोली मारी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें