‘मरने के लिए पीते हैं लोग दारू, अच्छा है कम होगी जनसंख्या’, जदयू विधायक गोपाल मंडल के विवादित बोल

शराबबंदी पर गोपाल मंडल का बयान सामने आया था, तब उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल के ऊपर शराब बेचने का आरोप लगाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 10:58 AM

भागलपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह जहां पटना के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मलेन बुलाने की बात कर रहे हैं, वहीं अब नवगछिया से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि जहरीली शराब पीकर लोग मरेंगे तभी जनसंख्या कम होगी.

गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार तो कह ही रहे हैं कि शराब का सेवक करोगे तो मरोगे. इसके बावजूद दारू बनाया रहा है, बेचा रहा है. अब लोग यह जानते हुए अगर दारू खरीद कर पी रहे हैं, तो मरबे करेंगे. पीता काहे है मरने के लिए. ये बात होना भी चाहिए, खाली भी जगह होना चाहिए ना. इसी तहर मरते जाएगा तो कुछ तो जनसंख्या घटते जाएगा ना. नीतीश कुमार बोल रहे हैं, हल्ला कर रहे हैं, बंद कर रहे हैं. फिर दारू बनाकर क्यों पीते हो.

दरअसल, इससे पहले भी शराबबंदी पर गोपाल मंडल का बयान सामने आया था, तब उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल के ऊपर शराब बेचने का आरोप लगाया था. वो यही नहीं रुके थे उन्होंने अजय मंडल पर अफीम की खेती करने का भी आरोप लगा दिया था. जिससे जदयू कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था.

शराब पर बयान देने वाले गोपाल मंडल वही विधायक हैं, जो राजेंद्र नगर (पटना) से नयी दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर अंडरवीयर में घूमते नज़र आये थे. उन पर मारपीट और यात्रियों से गाली गलौज करने का भी आरोप लगा था और प्राथमिकी तक दर्ज हुई थी.

बिहार में 2016 से अब तक कई जिलों में नकली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, राज्य सरकार अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. इसी महीने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर नालंदा के छोटी पहाड़ी गांव में शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बक्सर में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version