बिहार में घुसे मिट्टी माफिया को पकड़ने के दौरान बंगाल बॉर्डर पार कर गये खनन पदाधिकारी, जमकर हुआ विवाद
बिहार के कटिहार जिले के खनन पदाधिकारी को जब ये पता चला कि बंगाल का माफिया बिहार की सीमा से अवैध तरीके से खनन करके मिट्टी लेकर बंगाल जा रहा है तो उन्होंने उसे खदेड़ा. लेकिन माफिया को पकड़ने के चक्कर में अधिकारी बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गये जो विवाद खड़ा कर गया.
Bihar News: बंगाल के मिट्टी माफिया बिहार की सीमा में आसानी से प्रवेश करके यहां बालू और मिट्टी लेकर बंगाल रवाना हो जाते हैं. उन्हें बिहार में बिचौलियों की मदद मिलती है. ऐसे ही एक माफिया को जब अवैध तरीके से ट्रक पर बालू मिट्टी लोड किया तो उसे कटिहार के जिला खनन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार खदेड़ने लगे और इस दौरान वो पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गये. जहां बड़े विवाद का उन्हें सामना करना पड़ गया.
माफिया को खदेड़ने के दौरान बंगाल की सीमा में घुसे पदाधिकारी
कटिहार के जिला खनन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार मंगलवार को गुप्त सूचना पर बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा रेखा पर स्थित बाबूपुर गांव के पास पश्चिम बंगाल में मिट्टी से लदा ट्रक पकड़ने के लिए पहुंचे हुए थे. जानकारी के अनुसार बिहार में मिट्टी खनन कर मिट्टी माफिया ने ट्रक पर बालू मिट्टी लोड कर लिया था और निकल गये थे. लेकिन खनन पदाधिकारी के पहुंचने के पहले ही वो बंगाल सीमा रेखा के भीतर प्रवेश कर चुके थे. जिसका पीछा करते हुए खनन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में प्रवेश कर गये.
मिट्टी माफिया के दर्जनों समर्थकों ने घेरा
मिट्टी बालू से लदा ट्रक को रोककर उनके द्वारा कागजात मांगा जा रहा था. यह खबर बाहर आते ही मिट्टी माफिया के दर्जनों समर्थकों ने कटिहार के खनन पदाधिकारी को रोक लिया और पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर ओपी थाना को सूचना दे दिया. थाने के पुलिस बल को बुला लिया गया.
Also Read: Bihar: कहीं कैंसर ना निकल जाए, इसलिए जांच कराने से हिचक रहे लोग.. भागलपुर के एक गांव में मचा है हड़कंप
दोनों राज्यों के पदाधिकारियों के बीच विवाद
इस दौरान बंगाल के कुमेदपुर ओपी थानाध्यक्ष ज्ञासुद्दीन और कटिहार जिला के खनन पदाधिकारी के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इसके बाद कटिहार जिला के रोशना ओपीध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करा दिया.
बिचौलियों की मदद से मिट्टी माफियाओं के हौसले बुलंद
ज्ञात हो कि बिहार के कटिहार जिला के लाभा पुल के समीप पश्चिम बंगाल के मिट्टी माफिया के द्वारा बिचौलिए के मिलीभगत से जेसीबी लगाकर धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन की जा रही है. जिसकी रोकथाम के लिए तथा राजस्व वसूली करने के लिए बिहार राज्य के कटिहार जिला के खनन पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. पर विवाद के कारण राजस्व वसूली नहीं हो सकी और मिट्टी माफिया ट्रक सहित मिट्टी लेकर फरार हो गया. इस मौके पर बिहार व पश्चिम बंगाल के दर्जनों पुलिस बल के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan