बिहार: दो महिलाएं और एक सरकारी कुर्सी, BDO और प्रमुख के बीच कब्जे के लिए मची होड़, जानिए फिर क्या हुआ..

बिहार के सहरसा में दो महिलाओं के बीच कुर्सी पर वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गयी. बीडीओ की कुर्सी पर प्रमुख ने कब्ज जमा लिया तो ये नजारा देखकर बीडीओ चौंक गयीं. वहीं बीडीओ भी पीछे नहीं रहीं और बगल में ही एक अलग कुर्सी लगाकर बैठ गयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 9:38 AM

Bihar News: सहरसा में दो महिलाओं के बीच सरकारी कुर्सी पर बैठने को लेकर होड़ मच गयी. बीडीओ की कुर्सी पर प्रमुख ने कब्जा जमा लिया. जब महिला बीडीओ अपने कक्ष में आईं तो भी प्रमुख कुर्सी छोड़ने को तैयार तैयार नहीं हुईं. अब बीडीओ के पास एक ही उपाय था और उन्होंने भी कदम पीछे नहीं हटाया. बीडीओ ने अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए एक अलग तरकीब निकाल ली. हाईवोल्टेज ड्रामे से किरकिरी हुई है.

प्रमुख और बीडीओ के बीच वर्चस्व

कहरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ दफ्तर में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश के द्वारा बिना पूछे बीडीओ की कुर्सी पर बैठने और बीडीओ के आने के बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों के कर्मियों में प्रमुख और बीडीओ के वर्चस्व की चर्चा होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश किसी कार्य के लिए बीडीओ के कार्यालय कक्ष में पहुंची तो बीडीओ अपने कक्ष में नहीं थी. वह बीडीओ के आने का इंतजार बीडीओ की ही कुर्सी पर बैठकर करने लगी.

Also Read: ‘तेजप्रताप यादव ने होटल का बिल नहीं दिया, रंगदारों जैसा व्यवहार..’ सुशील मोदी का आरोप, जानें पुलिस का बयान
बीडीओ ने दूसरी कुर्सी मंगवाई

जानकारी मिलने पर बीडीओ कुमारी सपना जब अपने कक्ष में पहुंची तो प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश को अपनी कुर्सी पर बैठा पाया. प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश के कुर्सी पर से नहीं उठने पर बीडीओ को अपने कर्मी से एक अन्य कुर्सी मंगवा कर बैठना पड़ा. जिससे बीडीओ कुमारी सपना को थोड़ी सी हिचकिचाहट का भी सामना करना पड़ा.

बोलीं बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ कुमारी सपना ने बताया कि वह अपने कक्ष से जाति जनगणना की हो रही ट्रेनिंग के अंतिम दिन प्रगणकों की ट्रेनिंग देखने गयी थी. लौटने पर प्रमुख रचना भारती को अपनी कुर्सी पर बैठा पाया. वहीं प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश ने बताया कि वह बीडीओ से प्रखंड संबंधित कुछ कार्य के लिए गयी थी. बीडीओ को अपने कक्ष में नहीं देख एवं अन्य कुर्सी खाली नहीं रहने के कारण तत्काल बीडीओ के इंतजार में ही कुर्सी पर बैठी थी.ु

Next Article

Exit mobile version