हाजीपुर के बेलसर ओपी क्षेत्र के मनोरा गांव में यज्ञस्थल के समीप गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बदमाशों ने किशोर के गर्दन में गमछा बांधकर तेज रफ्तार जिप्सी से काफी दूर तक घसीटा. उसके बाद किशोर के सिर पर नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृत सुशांत कुमार (16 वर्ष) बेलसर ओपी के श्यामपुर गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र था. वह यज्ञ देखने के लिए अपने ननिहाल मनोरा आया हुआ था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने जिप्सी को मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के अजीतपुर बेलवर गांव के पास से लावारिस हालत में बरामद किया है. इस मामले में जिप्सी चालक के अलावे पांच अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एक जिप्सी से कुछ लोग यज्ञ देखने आये थे. उस समय पर वहां काफी भीड़ थी. इसी बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर स्थानीय युवकों से जिप्सी सवार लोगों की बकझक होने लगी. बाद में जिप्सी सवार लोग यज्ञ परिसर में फिल्मी स्टाइल में काफी तेजी से जिप्सी को घुमाने लगे. इससे श्रद्धालुओ में भगदड़ मच गयी. यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया, तो वे सभी वहां से भागने लगे. भागने के दौरान ही जिप्सी चालक ने सड़क किनारे खड़े सुशांत की गर्दन में लटक रहे गमछे को पकड़ कर काफी दूर तक उसे गाड़ी के साथ घसीटते ले गया.
इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोग उसको इलाज के लिए बेलसर पीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार उसके सिर पर किसी नुकीले हथियार का गहरा जख्म था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं, कुछ युवकों ने जिप्सी का पीछा करना शुरू कर दिया. बेलसर ओपी प्रभारी ने भी पुलिस टीम के साथ जिप्सी का पीछा किया. पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के अजीतपुर बेलवर गांव के पास से लावारिस हालत में जिप्सी को बरामद कर लिया.
Also Read: Bihar News: सीवान में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने वीडियो बना वायरल करने की दी धमकी, जानें पूरा मामला
जांच में पता चला कि जिप्सी अजीतपुर स्थित एक आइस फैक्टरी के संचालक रौशन कुमार चला रहा था. बेलसर ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रौशन कुमार के अलावे अन्य पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, घटना के बाद शनिवार को यज्ञ स्थल पर मातमी सन्नाटा पसरा रहा. आचार्य बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के पूजा-अर्चना करा रहे हैं. कुछ दुकानदार भी यज्ञस्थल से जाने लगे हैं. ग्रामीणों के अनुसार बेलसर ओपी क्षेत्र के जारंग रामपुर गांव के भी दो लोग उक्त जिप्सी पर सवार थे.