Loading election data...

टीएमबीयू में 25 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन, जानिए क्या है तैयारी

दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सफेद व कुलपति ऑरेंज जैकेट में नजर आयेंगे. छात्र-छात्राओं को पीली पगड़ी व अंगवस्त्रम विवि से कराया जायेगा उपलब्ध. विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर परिधान से संबंधित निर्देश जारी कर दी गयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 4:23 AM

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर जोर- शोर से तैयारी चल रही है. विवि प्रशासन ने विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड जारी किया है. इसमें कुलाधिपति के लिए विशेष पोशाक का चुनाव किया गया है. कुलाधिपति पीला मालवीय पगड़ी, पीला अंगवस्त्रम व सफेद जैकेट में नजर आयेंगे . कुलपति व प्रोवीसी पीला मालवीय पगड़ी, पीला अंगवस्त्रम व ऑरेंज जैकेट में और रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार पीला मालवीय पगड़ी, पीला अंगवस्त्रम व ब्लू जैकेट में नजर आयेंगे. जबकि सिंडिकेट, सीनेट व एकेडमिक काउंसिल के सदस्य पीला मालवीय पगड़ी, पीला अंगवस्त्रम व पीला जैकेट में दिखेंगे.

छात्र-छात्राओं के लिए अलग पोशाक

जहां एक तरफ कुलपति, कुलाधिपति और शिक्षकों के लिए अलग पोशाक का चयन किया गया है वहीं दूसरी ओर छात्र और छात्राओं के लिए अलग ड्रेस कोड रखा गया है. स्टूडेंट्स सफेद कुर्ता व पायजामा में नजर आयेंगे. छात्राएं लाल पट्टे वाली पीली साड़ी व लाल ब्लाउज में दिखेंगी. विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर परिधान से संबंधित निर्देश जारी कर दी गयी है. छात्र-छात्राओं को पीली पगड़ी व अंगवस्त्रम विवि से उपलब्ध कराया जायेगा.

1850 स्टूडेंट्स का बनना है डिग्री

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर अब तक करीब 1850 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें लगभग 1200 आवेदकों के डिग्री बनकर तैयार हैं. शेष की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो छात्र-छात्राएं किसी कारणवश दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर पाये थे. ऐसे छात्रों को अंतिम दिन शनिवार तक ऑफलाइन मोड में आवेदन दिया गया है, लेकिन सोमवार से नया आवेदन नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version