BPSC की आगामी सभी परीक्षाओं की कॉपियों का होगा ऑनस्क्रीन मूल्यांकन, जानें क्या है अभी की व्यवस्था

बिहार लोक सेवा आयोग ने धीरे-धीरे कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने और आगे निकलने वाले विज्ञापनों के अंतर्गत होने वाली सभी परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनस्क्रीन ही कराने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2023 3:55 AM

बीपीएससी की आने वाली सभी परीक्षाओं में कॉपियों का ऑनस्क्रीन मूल्यांकन होगा. अभी 67वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन ऑनस्क्रीन हो रहा है. इसमें 30 कंप्यूटर लगाये गये हैं, जिनमें 12 जीएस वन, 12 जीएस टू और छह वैकल्पिक विषयों के मूल्यांकन में इस्तेमाल हो रहे हैं. आयोग ने धीरे-धीरे कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने और आगे निकलने वाले विज्ञापनों के अंतर्गत होने वाली सभी परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनस्क्रीन ही कराने का निर्णय लिया है.

अभी ऑनस्क्रीन मूल्यांकन में लग रहा अधिक समय

वर्तमान में जो परीक्षाएं ली जा चुकी हैं, उनमें से अधिकतर का परंपरागत ढंग से ऑफस्क्रीन मूल्यांकन ही हो रहा है, क्योंकि ऑनस्क्रीन मूल्यांकन में ऑफस्क्रीन की तुलना में बहुत अधिक समय लग रहा है. इसकी एक वजह तो परीक्षकों का ऑनस्क्रीन मूल्यांकन के प्रति सहज नहीं होना है. अधिकतर परीक्षकों के बुजुर्ग होने के कारण उन्हें नयी तकनीक के प्रति सहज होने में और भी परेशानी हो रही है.

दूसरी वजह परीक्षा की कॉपी पर प्रश्नवार उत्तर लिखने का स्थान निर्धारित नहीं होना है. चूंकि बीपीएससी के नये प्रावधान के अनुरूप हर विषय का एक प्रश्न एक ही परीक्षक द्वारा चेक किया जा रहा है. लिहाजा ऑनस्क्रीन अपने लिए निर्धारित प्रश्न का उत्तर खोजने में उन्हें कई बार बहुत अधिक पेज उलटने पड़ते हैं, जिससे समय अधिक लग रहा है. लेकिन, आने वाली परीक्षा में कॉपियों पर प्रश्नवार स्थान निर्धारित होने से परीक्षक को अपना प्रश्न ढूंढ़ने में समय नहीं लगेगा, जिससे मूल्यांकन में लगने वाला समय घट जायेगा.

Also Read: BPSC 68th Mains Exam : बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथि जारी, इस दिन होगी परीक्षा

इंटरव्यू बोर्ड की संख्या बढ़ाकर समय को मेंटेन करने का होगा प्रयास

मामले में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि ऑनस्क्रीन मूल्यांकन के कारण लगने वाले अधिक समय को मेंटेन करने और समय पर रिजल्ट निकालने के लिए आयोग इंटरव्यू बोर्ड की संख्या बढ़ाकर इंटरव्यू की प्रक्रिया कम समय में पूरी कर लेगा.

Next Article

Exit mobile version