नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े गये 10 नकलची, ‘मुन्नाभाई’ स्टाइल में नकल करते 3 गिरफ्तार
बिहार के विभिन्न शहरों में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. नवादा में भी ऐसे ही 10 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया जो परीक्षा में नकल कर रहे थे.
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई. इस दौरान नवादा के विभिन्न केंद्रों से 10 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इनमें तीन परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ से नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक अभिभावक को सेंटर के पास से मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
मोबाइल फोन के साथ एक अभिभावक भी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पहली पाली में रेसिडेंशियल ब्राईड कैरियर से अखिलेश कुमार को ब्लूटूथ का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. डीपीएस, स्कूल, मोति विगहा, परीक्षा सेंटर से प्रिंस कुमार को ब्लूटूथ का प्रयोग करने के आरोप में पकड़ा गया. माॅडर्न इंस्टिट्यूट हायर सेकेंड्री सेंटर से पुष्पेन्द्र कुमार व संत जोसफ स्कूल से चीट पुर्जे के आरोप में कमलेश कुमार परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए नगर थाना में भेजा गया है. इस दौरान मोबाइल फोन के साथ एक अभिभावक को भी गिरफ्तार किया गया. सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने जांच के दौरान गड़बड़ी करने वाले परीक्षार्थियों को पकडा.
गैजेट का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गये
वहीं, द्वितीय पाली में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अंब्रीश राहुल ने कन्हाई इंटर स्कूल और केएलएस कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. द्वितीय पाली में केएलएस कॉलेज से दो शैलेश कुमार, जूशी कुमारी और डीपीएस स्कूल से चार श्रवण कुमार, रवि रोशन कुमार, जुली कुमारी और अरविंद कुमार परीक्षार्थियों को कदाचार में गैजेट का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गये. इन परीक्षार्थियों को कार्रवाई के लिए नगर थाना भेजा गया.
परीक्षा के लिये बनाये गये थे 22 सेंटर
जिले में कुल 22 केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर डीएम आशुतोष वर्मा, एसपी अंब्रीश राहुल, डीएसपी अजय कुमारने विशेष जांच की. एसडीएम अखलेश कुमार ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्रिंस कुमार, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से पुष्पेंद्र कुमार और ब्राइट कैरियर स्कूल से अखिलेश कुमार को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि सभी केंद्र पर धारा 144 लगाया था. एग्जामिनेशन हॉल में इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ अगर कोई भी अभ्यर्थी पकड़ा जाता हैं तो उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है.
Also Read: बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग सक्रिय, एग्जाम पास कराने के लिए 7 लाख रुपये की थी डीलमुंगेर में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के साथ तीन परीक्षार्थी व चार मददगार गिरफ्तार
इधर, मुंगेर के भी तीन परीक्षा केंद्रों से तीन परीक्षार्थियों को इलेक्टॉनिक डिवाइस सेट के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि परीक्षार्थियों को मदद करने वाले चार माफियाओं को भी वॉकी टॉकी, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. इसमें दो अभ्यर्थी के भाई भी शामिल हैं, जो बाहर से माफिया के साथ मिलकर अंदर परीक्षा दे रहे भाई को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से मदद कर कर रहा था. जबकि एक परीक्षा केंद्र के बाहर से मददगार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
मुंगेर में 14 केंद्रों पर हुई परीक्षा
एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त संचालन कराये जाने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा औचक जांच की गयी. प्रथम पॉली की परीक्षा में औचक जांच के दौरान मॉडल उच्च विद्यालय, जिला स्कूल एवं उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी से 1-1 परीक्षार्थी को कदाचार करते इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेट के साथ पकड़ा गया. परीक्षार्थियों की निशानदेही पर उसे बाहर बैठ कर मदद करने वाले चार सहयोगियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने इस दौरान चार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेट, तीन वॉकी टॉकी, दो वॉकी टॉकी चार्जर, पांच मोबाइल, एक स्कॉर्पियो वाहन, एक मोटर साइकिल बरामद की है.
Also Read: BPSC 69वीं PT परीक्षा पास करने के लिए कितने अंकों की होगी जरूरत, एक्सपर्ट से जानें कितना जा सकता है कटऑफमुंगेर के किस परीक्षा केंद्र और बाहर से किसकी हुई गिरफ्तारी
मॉडल उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से असरगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी अरूण मंडल का पुत्र अमित कुमार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेट के साथ पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर विद्यालय के बाहर स्कॉर्पियो पर बैठकर उसकी मदद कर रहा दो भाई रामकृष्ण मंडल का पुत्र मनीष कुमार एवं अतुल आनंद को गिरफ्तार किया, जो स्कॉर्पियों में बैठ कर वॉकी टॉकी के माध्यम से परीक्षा दे रहे अमित को प्रश्नों का उत्तर बता रहा था. जबकि जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी नवल किशोर यादव का पुत्र गिरिराज कुमार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेट के साथ कदाचार करते पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर परीक्षा केेंद्र के बाहर से मदद कर रहे उसके भाई मनीष कुमार एवं वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के शेरपुर निवासी किशोरी यादव का पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी परीक्षा केंद्र से पूरबसराय ओपी क्षेत्र के पूरबसराय ब्रह्मस्थान निवासी राजकिशोर यादव के पुत्र राहुल कुमार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेट के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तो सभी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. विदित हो कि सभी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने शर्ट के उपरी पॉकेट में लगा रखा था.