प्रयागराज : कोर द्वारा स्वच्छता जागरूक्ता हेतु नुक्कड़ नाट्य का आयोजन

Indian Railways : कोर कार्यालय के प्रांगण में स्वच्छता सम्बन्धी जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु नुक्कड़ नाट्य  का आयोजन, “नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज” द्वारा किया गया.

By Prashant Tiwari | October 21, 2024 8:02 PM

केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज ने “स्वच्छता पखवाड़ा के विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत यतेंद्र कुमार-मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 21/10/2024 को सायं काल 16 बजे से 17 बजे तक कोर कार्यालय के प्रांगण में स्वच्छता सम्बन्धी जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु नुक्कड़ नाट्य  का आयोजन, “नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज” द्वारा किया गया.

इन लोगों की रही मौजूदगी 

कार्यक्रम में आर. एन. सिंह–प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजी./प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी,  नरेंद्र सिंह-प्रमुख मुख्य इंजीनियर, कल्याण सिंह-उप महाप्रबंधक एवं श्री विमल कुमार जनसम्पर्क अधिकारी  सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. 

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दिया धन्यवाद ज्ञापन 

कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महोदय ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये आव्हान किया कि मुख्यालय परिसर को स्वच्छ रखने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें और अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरणा दें ताकि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कल्याण सिंह ने दिया.  

Next Article

Exit mobile version