बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं और एक की मौत हो चुकी है. मरीजों का पटना एम्स में इलाज चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को उनके गांव तक पहुंचाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है.
सीएम के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने पच्चीस हजार लोगों को उनके गांव तक छोड़ दिया. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को जिला मुख्यालय में गाड़ियों की व्यवस्था करने को कहा है, जहां से बाहर से आये लोगों को उनके गांव के स्कूल तक पहुंचाया जायेगा.
आदेश के अनुसार गांव के स्कूल में उन्हें 14 दिनों तक क्वारेंटाइन किया जायेगा. इसके बाद आने वाली रिपोर्ट के बाद उन्हें घर जाने दिया जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में बने आपदा सीमा राहत शिविर में दूसरे राज्यों से आये लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी है. भोजन और आराम के बाद उन्हें परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध बसों में जिला मुख्यालय तक भेजने का प्रबंध किया गया.
यह प्रक्रिया अभी दो से तीन दिनों तक चलेगी. प्रधान सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बाहर से आये सभी बिहारवासियों को उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. सभी बीडीओ, सीओ, गांव के मुखिया और सरपंच को क्वारंटाइन और सामाजिक दूरी के नियमों को पालन करने के लिए निगरानी करने को कहा गया है.