17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Update : पटना में लैब टेक्नीशियन सहित कोरोना के 16 नये मरीज मिले, IGIMS में आज होगा मॉकड्रिल

बिहार में कोरोना के नये 42 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 145 हो गयी है. पूरे देश में कोरोना के मामले में बिहार 16 वें नंबर पर है.

पटना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में 16 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 72 हो गयी है. नये संक्रमितों में 11 पुरुष और पांच महिलाएं हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में हुई जांच में छह और पटना की अलग-अलग जगहों पर 10 मरीज पाये गये हैं.

लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित

संक्रमित पाए गए मरीजों में कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं. कंकड़बाग के अशोक नगर में एक पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित मिलीं, जबकि राजेंद्र नगर व शास्त्रीनगर में तीन पुरुष और एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी. मीठापुर व गर्दनीबाग में भी एक-एक पुरुष संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित मरीजों में बुखार और जुकाम के ही लक्षण पाये गये हैं. वहीं, सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये जा रहे हैं.

राज्य में कोरोना के 42 नये केस

राज्य में कोरोना के नये 42 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 145 हो गयी है. पूरे देश में कोरोना के मामले में बिहार 16 वें नंबर पर है. पहले नंबर पर केरल है, जहां 1758 संक्रमित पाये गये हैं. भागलपुर जिले में छह, मुंगेर, खगड़िया व वैशाली जिले में तीन-तीन, अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सीतामढ़ी में दो-दो संक्रमित पाये गये हैं.

Also Read: बिहार में फिर सक्रिय हुआ कोरोना, 24 घंटे में दोगुनी हुई संक्रमितों की संख्या, सोमवार से होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

आज आइजीआइएमएस में होगा मॉकड्रिल

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को शहर के आइजीआइएमएस में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा. संस्थान के उप निदेशक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इमरजेंसी एवं ट्रॉमा वार्ड के पास यह कार्यक्रम आयोजित होगा. मौजूदा हालत को परखने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें