कोरोना : एक संदिग्ध मरीज भर्ती, 22 हैं निगरानी में

कोरोनो वायरस को लेकर पटना में अलर्टनेस बढ़ी हुई है. अब तक की जांच में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं मिला है, लेकिन समस्तीपुर के एक संदेहास्पद मरीज को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में जरूर रखा गया है.

By Pritish Sahay | March 13, 2020 6:52 AM

पटना : कोरोनो वायरस को लेकर पटना में अलर्टनेस बढ़ी हुई है. अब तक की जांच में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं मिला है, लेकिन समस्तीपुर के एक संदेहास्पद मरीज को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में जरूर रखा गया है. पिछले दिनों दुबई से लौटे 35 वर्षीय इस युवक की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गयी है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर विदेशों से आये चिह्नित 22 मरीज अब भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

प्रशासन ने एहतियातन पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स व संक्रामक रोग अस्पताल में करीब 60 आइसोलेशन बेडों की व्यवस्था कर रखी है. पटना एयरपोर्ट पर लगातार विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है. शहर में मुर्गे की बिक्री घट गयी है. मुर्गा व्यापारियों को आधे से भी कम कीमत में मुर्गा बेचना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर अफवाहों से अफरा-तफरी की स्थिति है

आज से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित : राज्य सरकार ने शुक्रवार से प्रदेश भर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया है. केंद्रों पर सिर्फ गर्म व पका भोजन और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार दिया जायेगा. इसके अलावा सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. इस आशय का आदेश समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के प्रशासी अधिकारी ने जारी किया है. समाज कल्याण विभाग ने इसका कोई कारण नहीं बताया है. लेकिन, माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण यह आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version