बिहार कोरोना: पटना में मिले कोरोना के 30 नए मामले, बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 824
बिहार के 11 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 87 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 824 हो गयी है.
Bihar Corona Update: पटना सहित पूरे बिहार कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. सोमवार को राज्य में कोरोना 87 नए मरीज मिले जिसमें सबसे अधिक 30 नये मरीज पटना में मिले. पटना में मिले मरीजों में 23 पटना के हैं, जबकि सात अन्य जिलों के हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी करीब डेढ़ दर्जन मरीज ही पटना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, जिले में 369 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
राज्य में 87 नये केस, 824 एक्टिव मरीज
इधर, राज्य के 11 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 87 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 824 हो गयी है. गया में 19, पूर्णिया में 11 और मुजफ्फरपुर में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्णिया जिले में सर्वाधिक 5.07 फीसदी पॉजिटिविटी दर पायी गयी. तो वहीं पटना में पॉजिटिविटी दर 1.73 फीसदी है.
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोर्बीवैक्स वैक्सीन उपलब्ध
शहर के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना की कोर्बीवैक्स वैक्सीन उपलब्ध है. यह वैक्सीन सुबह नौ से 12 बजे तक पहुंच कर ली जा सकती है. फिलहाल कोविशिल्ड और कोवैक्सीन नहीं मिल रही है. कोर्बीवैक्स को कोई भी व्यक्ति बूस्टर डोज के तौर पर ले सकता है, भले ही उसने कोविशिल्ड या कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ही क्याें नहीं ली हो.
कहां कितने संक्रमित
पटना में तीस, गया में उन्नीस, पूर्णिया में ग्यारह, भागलपुर में सात, खगड़िया में छह, सीतामढ़ी में पांच, पश्चिम चंपारण में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, दरभंगा में दो, जहानाबाद में एक और मधुबनी में एक नए कोरोना संक्रमित शामिल हैं. इधर संक्रमण को लेकर रविवार को राज्य में 18670 सैंपलों की जांच की गयी है .