पटना में 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीज हुए दोगुने, 90 एक्टिव मरीजों में से 88 होम आइसोलेशन में
कोरोना ने बिहार में एक बार फिर अपने पांव फैला दिया हैं. राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है, लेकिन होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
पटना. कोरोना ने बिहार में एक बार फिर अपने पांव फैला दिया हैं. राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है, लेकिन होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बीते 10 दिनों के अंदर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब दोगुनी हो गयी है.
पटना में कोरोना के 90 मरीज एक्टिव
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना पोर्टल के मुताबिक मंगलवार तक जिले में कोरोना के 90 मरीज एक्टिव हैं. इनमें 88 मरीज होम आसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज पीएमसीएच व दूसरा पटना एम्स अस्पताल में भर्ती है. हालांकि, दोनों ही अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि जो मरीज भर्ती हैं, वे अस्पताल में दूसरी बीमारी के इलाज के लिए आये थे, लेकिन जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं, वर्तमान पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक 19 मरीज शहर के कंकड़बाग के हैं. बाकी मरीज शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के निवासी है.
पटना जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज
-
5 जून 45
-
6 जून 46
-
7 जून 51
-
8 जून 56
-
9 जून 52
-
10 जून 51
-
11 जून 65
-
12 जून 72
-
13 जून 84
-
14 जून 90
पटना में मिले 17 नये मरीज, राज्य में 26
राज्य में 24 घंटे के अंदर कुल 26 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें सबसे अधिक 17 नये संक्रमित सिर्फ पटना जिले के हैं. गोला रोड में एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है. 24 घंटे में सात मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. गया व मधेपुरा में दो-दो और खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और पश्चिम चंपारण में एक-एक नया संक्रमित मिला है. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 135 हो गयी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.