बिहार में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पटना में मिले 11 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 27

पटना जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले मिलने के बाद जिले में इस बीमारी के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस बीच पहले से संक्रमित रहे तीन कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 11:52 PM
an image

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. शनिवार को आठ के बाद रविवार को संक्रमण के 11 नये मामले मिले हैं. इनमें अकेले पटना में नौ मामले हैं. जबकि 48 साल की एक महिला मरीज समस्तीपुर व एक मरीज दूसरे जिले का निवासी है. 24 घंटे में जिले में करीब तीन हजार टेस्ट में 11 रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. इनमें पीएमसीएच में 77 संदिग्ध लोगों की जांच करायी गयी. जिसमें यहां 2 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

तीन कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

पटना जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले मिलने के बाद जिले में इस बीमारी के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस बीच पहले से संक्रमित रहे तीन कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

कंकड़बाग व गोला रोड में एक-एक मरीज नये संक्रमित

पटना में कोरोना संक्रमण अब नये-नये इलाकों में देखने को मिल रहा है. रविवार को पटना सिटी, गोलारोड, दीघा जैसे नये इलाकों में एक-एक मरीज पाये गये हैं. इनमें युवा व बुजुर्ग शामिल हैं. इसके अलावा पंडारक व ग्रामीण इलाके के अन्य मरीज संक्रमित शामिल हैं. हालांकि डॉक्टरों की माने तो जितने भी मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं वह सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं. उन्हें कोविड के हल्के लक्षण मिल रहे हैं. डॉक्टर ऐसे मरीजों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

Also Read: केरल से बिहार आया मरीज निकला कोरोना संक्रमित, ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

बचाव के लिए दी जा रही सलाह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना और फ्लू के मामलों को लेकर बीते दिनों एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें आम लोगों को सरकार ने भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने के लिए कहा है. केंद्र ने कहा है कि छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. हाथों की स्वच्छता बनाये रखें. लोगों को हाथों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गयी है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने के साथ ही लोगों से जांच को बढ़ावा देने की अपील की गयी है.

Exit mobile version