Corona alert: एक मार्च से खुल रहे कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूल, बच्चों को सिखाना होगा कोविड बिहेवियर…
Corona alert: प्राइमरी की कक्षा एक से पांच तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद भी कुछ स्पेशल प्रॉब्लम सॉल्विंग ऑनलाइन क्लास चालू रहेंगे. अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जायेगा. स्कूलों के अनुसार पहले कुछ दिन बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल से अभ्यस्त कराने के लिये एक्टिविटी बेस्ड कार्य कराये जायेंगे.
पटना. प्राइमरी की कक्षा एक से पांच तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद भी कुछ स्पेशल प्रॉब्लम सॉल्विंग ऑनलाइन क्लास चालू रहेंगे. अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जायेगा. स्कूलों के अनुसार पहले कुछ दिन बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल से अभ्यस्त कराने के लिये एक्टिविटी बेस्ड कार्य कराये जायेंगे.
एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स के अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने बताया कि एसओपी के अनुसार बच्चों को बुलाये जाने का निर्देश है. उन्होंने बताया कि बच्चों का लंच ब्रेक होगा, लेकिन बच्चे अपनी सीट पर ही लंच करेंगे. इस पर शिक्षकों का विशेष ध्यान रहेगा कि बच्चे लंच एक दूसरे से शेयर न करें.
एक साधारण क्लास में सिंगल बेंच पर एक-एक बच्चे छह फुट की दूरी पर बैठेंगे और अधिकतम 20 से ज्यादा बच्चे नहीं होंगे. अधिकांश स्कूल खासकर कक्षा एक से पांचवीं के बच्चों पर कुछ दिनों तक पढ़ने का दबाव नहीं डालेंगे. डॉ सीबी सिंह ने कहा कि चाहे स्कूली बच्चे हों या फिर बड़े लोग, हमें इस संक्रमण से कोविड बिहेवियर ही बचा सकता है.
हम जितना इस कोविड बिहेवियर को अपनायेंगे, वायरस से उतना ही बचे रहेंगे. लेकिन अगर इसे हल्के में लिया कि अब कोरोना खत्म हो गया तो दिक्कत हो सकती है.
स्कूल और बच्चे दोनों इन बातों का रखें ख्याल
-
स्कूल जाने वाले बच्चे मास्क हमेशा पहने रहें, स्कूल के अंदर भी मास्क न उतारें
-
हर बच्चे को अपने साथ सैनिटाइजर रखना चाहिये, जब भी कुछ टच करें तो हाथ सैनिटाइज करें
-
स्कूल में सभी बच्चों की थर्मल स्क्रिनिंग की जाये, जिन्हें फीवर नहीं हो उन्हें ही इंट्री दी जाये
-
हर क्लासरूम में सैनिटाइजर स्टैंड लगाना चाहिये, ताकि बच्चे का इस्तेमाल कर सकें
-
स्कूल में बच्चों को अपने सीट पर ही रहना चाहिये, एक दूसरे की सीट पर नहीं जाना चाहिये
-
क्लास में डेस्क इस प्रकार लगाया जाये जिससे एक दूसरे बच्चे में छह फुट की दूरी हो
-
लंच ब्रेक में अपने सीट पर ही बच्चे लंच करें
-
क्लास के अलावा स्कूल के लैब व लाइब्रेरी में भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो
-
घर आते ही बच्चों को अपने सारे कपड़े उतार कर उसे धोने के लिये अलग कर दें
Posted by: Radheshyam Kushwaha