14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का खौफ: धार्मिक स्थल में छिपे किर्गिस्तान से आए 12 विदेशियों की जांच करेगी एटीएस

धार्मिक स्थल में छिपे हुए 12 विदेशी नागरिकों में किसी में भी कोराना वायरस का संक्रमण नहीं है. एम्स में हुई जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है

पटना. बिहार की राजधानी पटना स्थित दीघा थाना क्षेत्र के 78 नंबर गली स्थित एक धार्मिक स्थल में छिपे हुए 12 विदेशी नागरिकों में किसी में भी कोराना वायरस का संक्रमण नहीं है. एम्स में हुई जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इधर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब एटीएस सभी विदेशी नागरिकों से पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए तैयारी की औपचारिकताएं पूरी करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं पूछताछ के बाद रिपोर्ट को उच्च स्तरीय अधिकारियों को तलब करने को कहा गया है. वहीं सूत्रों की मानें, तो पुलिस को आशंका हो रही है कि विदेश से पटना आये सभी विदेश नागरिकों में धार्मिक उपदेश के अलावा कहीं अन्य गतिविधियों में किसी की भूमिका तो नहीं है. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

क्या है मामला

पुलिस ने सोमवार को दीघा स्थित 78 नंबर गली के पास एक धार्मिक स्थल से 12 किर्गिस्तान के रहने वाले लोगों को पकड़ा था. इसमें दस लोग किर्गिस्तान के रहने वाले हैं और बाकी दो लोग गाइड हैं. स्थानीय लोगों ने जब देखा, तो हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने आकर सभी विदेशी नागरिकों को पूछताछ कर कोरोना वायरस की जांच के लिए एम्स भेज दिया. जांच में पता चला कि किर्गिस्तान से दिल्ली और फिर पटना फ्लाइट से आये थे. दीघा स्थित धार्मिक स्थल के सचिव ने 10 दिनों तक धर्म का प्रचार व धार्मिक उपदेश देने के लिए किर्गिस्तान से 10 विदेशी धार्मिक गुरुओं को दीघा बुलाया था. दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये सभी विदेशी नागरिकों की मेडिकल जांच करायी गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. सभी को समनपुरा स्थित धार्मिक स्थल में रखा गया है. वहीं अब सभी विदेशी नागरिकों की जांच का जिम्मा एटीएस को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें