पटना. कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. अब नये कोरोना संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक हो गयी है़ रविवार को जिले में 192 नये कोरोना मरीज मिले, जबकि इससे अधिक 208 कोरोना संक्रमितों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी़ इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 1094 हो गयी है. आंकड़ों पर गौर करें, तो जून के अंतिम सप्ताह से कोरोना संक्रमण बढ़ा है. बीते चार दिनों से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर तेज हो गयी है. हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए विशेष सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स के अलावा तीन प्राइवेट अस्पताल मिलाकर कुल 29 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक पटना एम्स में 15 और पीएमसीएच में पांच मरीज शामिल हैं.
अब तक करीब 87 लाख डोज लगाये जा चुके पटना. जिले में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 15 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक जिले में चार लाख 65 हजार 060 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज ले लिया है. बूस्टर डोज लेने वालों में सबसे आगे इन दिनों युवा रह रहे हैं. अब 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति दूसरे डोज के छह माह के बाद ही बूस्टर डोज ले सकता है़ पटना के 40 से अधिक सेंटरों पर यह कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क दी जा रही है.
15 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 86 लाख 78 हजार 352 डोज लगाये जा चुके हैं. इनमें 43 लाख 82 हजार 255 पहला डोज, 38 लाख 31 हजार 037 दूसरा डोज शामिल हैं. दूसरी ओर 12 से 14 वर्ष उम्र वर्ग के एक लाख 51 हजार 494 बच्चों को पहला डोज और 76,089 बच्चों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. वहीं 15 से 17 उम्र्र वर्ग के दो लाख 86 हजार 700 बच्चों को पहला डोज और एक 90 लाख 593 बच्चों को दूसरा डोज दिया जा चुका हैं.