पटना. राज्य में कोरोना से ठीक होने का दर यानी रिकवरी दर 96% के पार चली गयी है. सोमवार को यह 96.67% दर्ज की गयी. वहीं, जिलावार रिकवरी दर की बात करें तो कई जिलों में इसका आंकड़ा 98 फीसदी के पार भी पहुंच गया है, जबकि कुछ जिलों में 94% पर ही रिकवरी दर अटकी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम किशनगंज में 92.6% रिकवरी दर है, जबकि सबसे अधिक कैमूर, जहानाबाद और नवादा में 98.3% रिकवरी दर है. 13 जिलों में 97% के अधिक रिकवरी दर पहुंच गयी है. इसके अलावा छह जिलों में 98% या उससे अधिक दर्ज गयी है. वहीं, 19 जिलों में 97% या उससे कम रिकवरी दर है.
छह जिलों में रिकवरी दर 98% या उससे अधिक है. इनमें पूर्णिया, सारण और शेखपुरा में 98%, जबकि जहानाबाद, कैमूर व नवादा में 98.3% रिकवरी दर है. इनके अलावा 13 जिले मसलन पटना में 97.5%, गया में 97.7%, भागलपुर में 97.3%, सारण में 97.3%, आैरंगाबाद में 97.8%, वैशाली 97.4%, रोहतास में 97.4%, भोजपुर में 97.0%, जमुई में 97.9%, बक्सर में 97.2%, लखीसराय में 97%, बांका में 97.6% और अरवल में 97.4% तक रिकवरी दर पहुंच गयी है.
राज्य के कई जिलों में 94 से लेकर 97 से कम रिकवरी दर है. रिपोर्ट के अनुसार 19 जिले ऐसे हैं जहां रिकवरी दर 97 फीसदी से कम है. इसमें दरभंगा में 93.7, खगड़िया में 96.4, किशनगंज में 92.6, सीतामढ़ी में 95.7, शिवहर में 94.3, मुजफ्फरपुर में 96.7 फीसदी रिकवरी दर पहुंच गयी है.
बेगूसराय में 95.5, नालंदा में 95.1, पश्चिमी चंपारण में 96.2, समस्तीपुर में 94.6, पूर्वी चंपारण में 95.8, मधुबनी में 96.1, कटिहार में 95.9, सुपौल में 94.6, गोपालगंज में 96.2, सीवान में 96.1, मुंगेर में 95.9, अररिया में 93.9 और मधेपुरा में 94.6 फीसदी रिकवरी दर पहुंच गयी है.
Posted by Ashish Jha