Loading election data...

Bihar News बिहार में कोरोना विस्फोट के बीच केंद्रीय टीम ने एनएमसीएच का किया दौरा, तैयारी पर खड़े किए सवाल?

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. बुधवार को पांच माह बाद प्रदेश में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की ठीम की चहल कदमी तेज हो गई है. इस बीच बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाल की तैयारी का हाल जानने आयी केंद्रीय टीम ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 9:56 AM

राजेश कुमार ओझा

पटना. कोरोना की तीसरी लहर और संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच केंद्रीय टीम ने बुधवार को बिहार के कोरोना सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल एनएमसीएच का निरीक्षण किया और व्यस्था पर सवाल भी खड़े किए. केंद्रीय टीम एनएमसीएच में करीब दो घंटे से ज्यादा समय गुजारा और बारीकी से कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया, इसके बाद टीम ने तैयारी पर सवाल खड़े करते हुए उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश भी दिया.

बताते चलें कि राज्य में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बुधवार को आयी जांच रिपोर्ट चौकाने वाली है. पटना में 16 वर्षीय किशोर सहित 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना में अगस्त के बाद इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. उधर, गया मे एक दिन में 50 लोग संक्रमित पाये गये है. बुधवार को केंद्रीय टीम ने एनएमसीएच के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती एक मरीज से भी बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं का अपडेट लिया. बताते चलें कि अस्पताल में 100 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बेड है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के लिए 16 आईआईसीयू बेड की व्यवस्था है. एनएमसीएच के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में चार सदस्यीय टीम ने इसका भी निरीक्षण किया. बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति को देखते हुए इसे और व्यवस्थीत करने का निर्देश दिया. कोरोना संक्रमित आने वाले मरीजों के लिए दवा नहीं रहने पर अस्पताल प्रबंधन की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए. एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में आने वाले कोरोना संक्रमितों की जरुरत के हिसाब से 15 दिनों की दवा एकत्रित करने का निर्देश दिया.


ओमिक्रॉन को लेकर सभी जिलों में सजगता बढ़ायी गयी

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के मद्देनजर बिहार में जांच की संख्या बढ़ाने, मरीजों की ट्रैकिंग करने और टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. विदेशी यात्रियों के पॉजिटिव पाये जाने पर उनका कंट्रेक्ट ट्रेसिंग करने का भी निर्देश दिया गया है. राहत की बात है कि बिहार में अब तक ओमिक्रोन का एक भी केस नहीं मिला है.

23 दिसंबर को राज्य में मिले थे सिर्फ नौ संक्रमित, अब दो अंको में केस

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जहानाबाद में चार, नालंदा व समस्तीपुर में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर व सुपौल में दो-दो और औरंगाबाद, दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली व पश्चिमी चंपारण में एक-एक केस मिले राज्य में 23 दिसंबर को सिर्फ नौ नये संक्रमित मिले थे. वही, 24 दिसंबर को 13 नये संक्रमित, 25 दिसंबर को 10 नये संक्रमित, 26 दिसंबर को 28 नये संक्रमित, 27 दिसंबर को 26 नये संक्रमित और 28 दिसंबर को 47 नये संक्रमित पाये गये.

Next Article

Exit mobile version