बिहार में 142 मिले नए कोरोना पॉजिटिव, भागलपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन सहित 11 संक्रमित
Bihar Corona Cases: भागलपुर जिले में रविवार को 11 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये. आज संक्रमित लोगों में चार साल का बच्चा के साथ 70 वर्षीय शिशु रोग विशेषज्ञ भी शामिल है. यह चिकित्सक शहरी क्षेत्र में अपना निजी नर्सिंग होम का संचालन करते है. जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हो गयी है.
पटना. राज्य में कोरोना के नये 142 संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 693 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 87 मरीज ठीक हुये हैं. रिकवरी दर 98.44% है. राज्य में शनिवार को एक लाख 31 हजार 812 कोरोना जांच हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 142 नये कोरोना संक्रमित पाये जाने वालों में से सबसे अधिक 56 संक्रमित पटना जिला में पाये गये हैं. इसके साथ ही भागलपुर जिले में 10, मुजफ्फरपुर में नौ, सीतामढ़ी में आठ, पश्चिम चंपारण में छह, मधुबनी और सहरसा में पांच-पांच, वैशाली में चार, अरवल-भोजपुर-दरभंगा-पूर्वी चंपारण-जहानाबाद-किशनगंज-लखीसराय-सारण-सिवान-सुपौल में दो-दो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. औरंगाबाद-बांका-बेगूसराय-बक्सर- कैमूर-मुंगेर-नवादा-समस्तीपुर जिलों में एक-एक संक्रमित पाये गये हैं.
शिशु रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन सहित 11 मिले कोरोना संक्रमित
भागलपुर जिले में रविवार को 11 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये. आज संक्रमित लोगों में चार साल का बच्चा के साथ 70 वर्षीय शिशु रोग विशेषज्ञ भी शामिल है. यह चिकित्सक शहरी क्षेत्र में अपना निजी नर्सिंग होम का संचालन करते है. जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हो गयी है. वहीं बात रिकवरी रेट की करे तो जिले में यह 98.45 है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती छह मरीजों का इलाज चल रहा है. सीएस डॉ उमेश शर्मा के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ रविवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं.
क्लिनिक के सभी कर्मी की जांच करायी जायेगी
चिकित्सक के संपर्क में आये लोग संक्रमण का शिकार तो नहीं हुए है इसके लिए अब ऐसे लोगों की जांच होगी. डॉक्टर के क्लिनिक में रहने वाले सभी कर्मी की जांच करायी जायेगी. लोगों से भी आग्रह है जो भी लोग चिकित्सक के संपर्क में थे वह खुद अपना कोरोना जांच करा ले, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना खत्म हो जाये. संक्रमित चिकित्सक में कोरोना का सामान्य लक्षण दिख रहा है. हेल्थ को लेकर किसी विशेष परेशानी की शिकायत उन्होंने नहीं की है.
चार साल का बच्चा हुआ संक्रमित
शहरी क्षेत्र के मशाकचक का चार साल का बच्चा संक्रमण का शिकार हो गया है, इसके अलावा बूढानाथ का 25 साल का युवक, सिविल कोर्ट के 53 साल के कर्मी संक्रमण का शिकार हो गया है. सन्हौला प्रखंड के धुआवे का 40 साल का युवक, नवगछिया के एक अस्पताल में कार्यरत 36 साल की महिला लैब टेक्नीशियन, नवगछिया नोनीयापट्टी के 60 साल के अधेड़, रसलपुर का 42 साल का अधेड़ और बिहपुर ललीतपुर का 56 साल का अधेड़ संक्रमण का शिकार हो गये है. फतेहपुर की 30 साल की महिला कोरोना संक्रमित हो गयी है. इन सभी के अलावा बक्सर जिले से भागलपुर आया 25 साल का युवक कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.