पटना. बिहार में अब कोरोना बेदम होता दिख रहा है. लगातार मामले कम होते जा रहे हैं. बिहार में 24 घंटे में 2120 नये मामले सामने आये हैं. अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12596 रह गयी है. 24 घंटे में बिहार में 145290 लोगों की जांच में 2120 नये मामले सामने आये है, जबकि पटना में 4999 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 336 नये मामले सामने आए हैं.
25 जनवरी को बिहार में कुल 2362 कोरोना के नये मामले थे. 26 जनवरी को 2120 मामले हो गये हैं. जबकि पटना में 284 नये मामले मिले थे, जो 336 मामले हो गये हैं. वही 25 जनवरी को बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 14771 थे, जो 26 को घटकर 12596 रह गये है.
26 जनवरी को पटना AIIMS के कोरोना वार्ड में भर्ती 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक 30 साल का युवक भी शामिल है. वो गया जिले का रहने वाला था. 30 साल का शैलेश कोरोना पॉजिटिव था और 25 जनवरी को एम्स में भर्ती हुआ था. इलाज के दौरान 24 घंटे में ही उसकी मौत हो गई है.
पटना एम्स में हनुमान नगर निवासी 66 वर्षीय देव चंद्र चौधरी और पटना सिटी की रहने वाली 75 वर्षीय राम दुलारी की भी कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं सीतामढ़ी निवासी 78 वर्षीय प्रदुमन सिंह की भी मौत आज पटना एम्स में हो गयी है.