Corona Cases: पटना में कोरोना विस्फोट, इस सप्ताह तीसरी बार 100 से अधिक पाये गये नये संक्रमित
Corona Cases: कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए शहर के विभिन्न निजी स्कूलों ने नोटिस जारी किया है. इसके तहत अभिभावकों को कहा गया है कि अगर किसी बच्चे को बुखार या कोरोना के लक्षण हो, तो उन्हें एक हफ्ते तक स्कूल न भेजें.
पटना. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 179 नये संक्रमित पाये गये. पटना जिले में सबसे अधिक 103 नये संक्रमित मिले. पटना जिले में एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार नये संक्रमितों का यह आंकड़ा 100 के पार पहुंचा है. मंगलवार को सबसे अधिक 124 व बुधवार को 102 कोरोना पॉजिटिव मिले थे़ इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 650 पहुंच गयी है. शहर के आशियाना नगर, पटेल नगर, कंकड़गाग, अशोक नगर रोड -1, चित्रगुप्त नगर, अनीसाबाद, एसके नगर, खगौल, मजार गली, शेखपुरा, शिवजी नगर, तारकेश्वर पथ, एसकेपुरी, मित्रमंडल कॉलोनी, बोरिंग रोड आदि इलाके में कोरोना के एक से तीन के बीच मरीज मिले हैं.
179 नये संक्रमित मिले राज्य में, एक्टिव मरीज हुए 1030
हालांकि राहत की बात यह है कि सभी पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1030 हो गयी है. वहीं, 142 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पटना के अलावा बांका में 16, भागलपुर में नौ, दरभंगा व मधुबनी में छह-छह, गया में चार, जहानाबाद, खगड़िया, मुजफ्फरपुर व सारण में तीन-तीन, बेगूसराय, भोजपुर,मधेपुरा व पूर्वी चंपारण में दो-दो और अरवल, गोपालगंज, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल व वैशाली में एक-एक नये संक्रमित पाये गये. साथ ही दूसरे राज्यों के चार लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख सैंपलों की जांच की गयी.
निजी स्कूलों ने भेजा मैसेज, बुखार-जुकाम हो, तो नहीं भेजें बच्चों को
कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए शहर के विभिन्न निजी स्कूलों ने नोटिस जारी किया है. इसके तहत अभिभावकों को कहा गया है कि अगर किसी बच्चे को बुखार या कोरोना के लक्षण हो, तो उन्हें एक हफ्ते तक स्कूल न भेजें. नोट्रेडेम एकेडमी ने बुखार या कोरोना के लक्षण होने वाले अभिभावकों से एक सप्ताह के लिए स्कूल नहीं भेजने की अपील की है. कार्मेल हाइस्कूल में भी एहतियातन एक हफ्ते के लिए पहली से पाचंवी तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में शुरू कर दी गयी हैं. वहीं, संत माइकल स्कूल ने भी अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से बच्चे को बुखार, जुकाम व खांसी होने पर तीन दिनों के लिए स्कूल नहीं भेजने का अनुरोध किया है. इसके अलावा लोयोला हाइस्कूल ने भी अभिभावकों को इसी तरह का मैसेज दिया है.