9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Cases: 24 घंटे में पटना में 253 प्रतिशत बढ़े संक्रमित, पटना में 565 और राज्य में मिले 893 नये केस

Corona Cases: पटना एयरपोर्ट पर जांच करने वाले तीन स्वास्थ्यकर्मियों समेत 10 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. उधर, भोजपुर जिले के बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहनेवाले 14 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं.

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में ढाई गुनी से अधिक वृद्धि हुई है. राज्य में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 344 थी, जो मंगलवार को 160% बढ़कर 893 तक पहुंच गयी. इधर एक बार फिर पटना जिले में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये. पटना में सोमवार को 160 नये संक्रमित पाये गये थे, जिनकी संख्या मंगलवार को 253% बढ़कर 565 हो गयी. 27 और डॉक्टर भी संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें एम्स के 11, पीएमसीएच के 12 और आइजीआइएमएस के चार डॉक्टर शामिल हैं. पटना एयरपोर्ट पर जांच करने वाले तीन स्वास्थ्यकर्मियों समेत 10 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. उधर, भोजपुर जिले के बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहनेवाले 14 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं.

कोरोना का संक्रमण राज्य के 36 जिलों में पहुंच गया है. गोपालगंज और शेखपुरा जिले में नये संक्रमित नहीं पाये गये. हालांकि इस दौरान 56 संक्रमित स्वस्थ हुए. गया में 99 नये संक्रमित पाये गये हैं. मुजफ्फरपुर में 47, मुंगेर में 14, दरभंगा में 12, जमुई में 11, समस्तीपुर व वैशाली में 10-10, जहानाबाद में आठ, भोजपुर, नालंदा व लखीसराय में सात-सात, बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल, पश्चिम चंपारण व भागलपुर में छह-छह, कैमूर, किशनगंज, सीवान व औरंगाबाद में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण, नवादा, रोहतास व शिवहर में चार-चार, कटिहार, सहरसा, सारण व सीतामढ़ी में तीन-तीन, खगड़िया, मधुबनी व पूर्णिया में दो-दो और अररिया, अरवल, बांका व बक्सर में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के आठ लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने अपने आपको घर में आइसोलेट कर लिया. यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से आरटीपीसीआर टेस्ट करा लेने का आग्रह किया है.

Also Read: कोरोना पर बैठक में फैसला, बिहार में रात आठ बजे तक ही खुलेंगी दुकानें,10 से पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू
राज्य में सिर्फ 3.33 प्रतिशत संक्रमित अस्पतालों में

राज्य में एक्टिव मरीज अब 2222 हो गये हैं. इनमें सिर्फ 74 (3.33%) अस्पतालों में भर्ती हैं. शेष 2148 होम आइसोलेशन में हैं. पटना में अब 1250 एक्टिव मरीज हैं. इनमें 61 एनएमसीएच, पीएमीसएच, आइजीआइमएस और एम्स में भर्ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें