Corona Cases in Bihar : कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट, इन पांच राज्यों से बिहार आने वालों पर खास नजर
Corona Cases in Bihar : बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर फिर एक बार प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना पॉजिटिव मिलने पर फिर से कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इसके बाद घर-घर सर्वे शुरू की जाएगी. प्रशासन इसकी तैयारी शुरू कर दी है. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के अचानक बढ़ रहे केसों को देखते हुए अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ज्वाइंट टीम ऐसे इलाकों में सर्वेक्षण की तैयारी कर रही है. जरूरत पड़ने पर ऐसे इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर फिर एक बार प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना पॉजिटिव मिलने पर फिर से कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इसके बाद घर-घर सर्वे शुरू की जाएगी. प्रशासन इसकी तैयारी शुरू कर दी है. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के अचानक बढ़ रहे केसों को देखते हुए अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ज्वाइंट टीम ऐसे इलाकों में सर्वेक्षण की तैयारी कर रही है. जरूरत पड़ने पर ऐसे इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.
जिला स्तर पर बनी टीम
कोरोना के मामलों पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई है. जिन क्षेत्रों में मरीज मिलने शुरू होंगे, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वेक्षण करेगी. अधिकारियों का कहना है कि माइक्रो कंटेंमेंट जोन में तीन से चार या उससे अधिक घरों को शामिल किया जाएगा. जो घर माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल किए जाएंगे, वहां के लोगों की जांच भी कराई जाएगी.
मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश
कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि की आशंका को देखते हुए सारण के डीएम सह डीडीसी अमित कुमार ने सभी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से मास्क लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड अंचल एवं थाना स्तर के पदाधिकारियों को इसे सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया हे. जारी आदेश में छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त, डीडीसी, एडीएम, एडीएम आपदा प्रबंधन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीटीओ, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा, डीसीएलआर सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, को प्रेषित पत्र में डीएम ने अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत, वाहनों, प्रतिष्ठानों, फल, सब्जी एवं मांस मछली की दुकानों पर मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट पर होगी जांच
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. हालांकि, पटना में कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिया गया है. लेकिन अन्य राज्यों में मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर अब फिर प्रशासन ने ऐसे इलाकों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है, जहां मरीज मिल रहे हैं. उस क्षेत्र में फिर से कंटेनमेंट जोन शुरू कर रहा है.
इन पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों पर खास नजर
बिहार में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की तलाश तेज होगी. देश के पांच राज्य केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाएगी. इन पांच राज्यों में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़ रहे है. इन राज्यों को देखते हुए बिहार के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने पर कंटेनमेंट जोन बनाने और घर-घर कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha