पटना एम्स में रविवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं 13 नये मरीज कोरोना संक्रमित भर्ती हुए हैं. इसके अलावा आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिन्होंने कोरोना को हरा दिया. पटना एम्स कोरोना नोडल अॉफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक देवघर की रहने वाली चंद्रावती देवी 62 साल, सुंदरी देवी गया बिहार उम्र 62 साल, जगत नारायण सिंह उम्र 77 साल चंपारण बिहार व अनीता देवी 35 वर्ष मधुबनी बिहार की मरीज की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हुई है.
पटना में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस सप्ताह से संक्रमितों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. इससे रिकवरी दर 96 फीसदी के पार पहुंच गयी है. विशेषज्ञों का कहना है कि पटना में संक्रमण काबू में आ गया है. जरूरी है कि लोग सभी सावधानियों का पालन करते रहें. इसी क्रम में रविवार को पटना जिले में 424 नये मामले दर्ज किये गये. जबकि इससे एक दिन पूर्व जिले में 544 नये मरीज मिले थे. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 884 से घटकर 3911 आ गयी है. 24 घंटे में 973 मरीज पूरी तरह से कोरोना से ठीक हुए हैं. यानी जितने मरीज मिले हैं, उनसे दोगुने मरीज एक दिन में स्वस्थ हुए हैं.
पटना जिले में दो दिन से कोरोना से के मामलों में भी अच्छी खबर देखने को मिल रही है. रविवार को भी शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस में एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं पटना एम्स में चार मरीजों की मौत हो गयी. यहां भर्ती मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है. वहीं देखा जाये तो पटना में एक जनवरी से संक्रमित तेजी से बढ़ने लगे थे.
Also Read: Bihar Corona Today: बिहार में कोरोना के 2768 नये मरीज, पटना में अब 450 से कम पॉजिटिव, जानें पूरा आंकड़ा..
दूसरे सप्ताह आते- आते रोजाना औसतन 2 हजार से भी अधिक मरीज मिल रहे थे. इसके मुकाबले अब केस 500 से भी नीचे आ गये हैं. पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने कहा कि रात्रि लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के नियमों के पालन से पटना में कोरोना से हालात नियंत्रण में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि मौत के मामलों में भी पहले के मुकाबले बहुत ही कमी आ रही है. बस लोग संक्रमण के कम होने से लापरवाही न बरतें.