पटना में गुरुवार को 24 घंटे मे 758 नये कोरोना केस मिले हैं. जबकि रिकवरी 2559 व्यक्तियों की हुई है. पटना में एक्टिव केस 8808 है तथा होम आइसोलेशन में 8670 व्यक्ति हैं. पॉजिटिविटी रेट 12.7 प्रतिशत है. तीसरी लहर के दौरान 15 जनवरी को एक्टिव केस सर्वाधिक 14907 था. 9 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक 28 प्रतिशत था. 10 जनवरी को सर्वाधिक मामले 2645 था. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा वैक्सीनेशन कार्य में गति लाने के लिए गुरुवार को अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गयी.
बैठक में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर की प्रिकॉशनरी डोज की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई प्रखंडों ने शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है. बिहटा ने 110 प्रतिशत, पुनपुन100 प्रतिशत, मसौढ़ी 98 प्रतिशत, घोसवारी 98 प्रतिशत, बख्तियारपुर 97 प्रतिशत टारगेट पूरा किया है. जबकि दानापुर बाढ़ मनेर मोकामा दुल्हिन बाजार मैं हेल्थ केयर वर्कर के प्रिकॉशनरी डोज में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मॉनिटर करने तथा एएनएम एवं आशा पद पर कार्य करने वाले योग्य व्यक्तियों को प्रिकॉशनरी डोज लगवाने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी ओर सभी सीडीपीओ को दो दिनों के भीतर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करने वाले योग्य सेविका सहायिका का वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया. इस कार्य की मॉनिटरिंग करने का निर्देश डीपीओ आइसीडीएस को दिया गया.
पटना में कोरोना के कुल एक्टिव केस में सबसे ज्यादा 25 से 49 आयु वर्ग के मरीज हैं. इनकी संख्या आधे से भी ज्यादा यानी 54.7% है. इस आयु वर्ग के 4822 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें 3213 पुरुष और 1609 महिलाएं हैं. इनके बाद 50 से 74 आयु वर्ग के लोग हैं, जिनका प्रतिशत 22.5 है. कुल 8808 एक्टिव केस में हेल्थ केयर वर्कर 669 हैं. कांट्रैक्ट ट्रैसिंग से 2718 मिले हैं. जिले में गुरुवार को जो 8808 एक्टिव केस थे उसमें अकेले पटना सदर प्रखंड से 7024 केस हैं.
पटना सदर प्रखंड या शहरी क्षेत्र शुरू से ही कोरोना का जिले में सेंटर बना हुआ है. इसके बाद फुलवारी शरीफ में 661 केस, दानापुर में 459 केस, बिहटा में 153, पालीगंज में 103, संपतचक में 64, बाढ़ में 62 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना के 138 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. भर्ती मरीजों में सबसे ज्यादा 62 मरीज 50 से 74 वर्ष के हैं. इसके बाद 25 से 49 आयु वर्ग के 34 मरीज भर्ती हैं. जिले में गुरुवार को कोरोना के 758 नये कोरोना मरीज जिले की विभिन्न लैबों में हुई जांच में मिले हैं.