Loading election data...

Bihar News: पीएमसीएच में युवक की कोरोना से मौत, 26 दिन बाद पटना में मिले 134 संक्रमित, 597 लोग हुए ठीक

कोरोना से बुधवार को पीएमसीएच में एक मरीज की मौत हो गयी. पीएमसीएच कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. अरुण अजय ने बताया कि कोविड होने के बाद त्रिभूवन को 25 जनवरी को भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 6:54 AM

पटना जिले में अब कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. गुरुवार को नये मरीजों के मिलने से कहीं ज्यादा 597 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है, जबकि शहर में 24 घंटे के अंदर 134 मरीजों की पहचान की गयी है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1927 से घटकर 1330 हो गयी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में 26 दिन बाद 134 मरीज मिले हैं. बीते एक जनवरी को 136 मरीजों की पहचान की गयी थी. इससे एक दिन पूर्व 26 जनवरी को पटना जिले में एक दिन में 336 संक्रमितों की पहचान की गयी थी.

कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले 38 संक्रमित

जिले में लगातार कांट्रेक्स ट्रेसिंग में नये मरीजों की पहचान की जा रही है. गुरुवार को कुल मरीजों में 38 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, पटना एम्स, एनएमसीएच के अलावा कुछ प्राइवेट अस्पतालों में ऑपरेशन से पहले जांच में 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले 16 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

4 घंटे में 134 लोग मिले पॉजिटिव

हल्की खांसी, जुकाम या बुखार आने पर जांच कराने वाले 25 लोग व 18 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमण का शिकार हुए हैं. ऐसे कुल 134 नये मरीज 24 घंटे में पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि बुधवार 26 जनवरी की वजह से कम लोग ही जांच कराने पहुंचे थे. जिले में महज करीब दो हजार लोगों के ही जांच किये गये हैं.

Also Read: Bihar News: बक्सर में पांच लोगों की मौत, छह अन्य बीमार, DM ने कहा- केमिकलयुक्त शराब पीने से मौत की आशंका
पीएमसीएच में कोरोना से युवक की मौत

कोरोना से बुधवार को पीएमसीएच में एक मरीज की मौत हो गयी. पीएमसीएच कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. अरुण अजय ने बताया कि कोविड होने के बाद त्रिभूवन को 25 जनवरी को भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version