28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना एम्स में दो साल के बच्चे समेत कोरोना से दो लोगों की मौत, बिहार में पाये गये 824 नये संक्रमित

24 घंटों के दौरान राज्य में 824 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट हो रही है. अब राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.55 प्रतिशत रह गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है. बीते दो दिन से जिले में अब आंकड़ा 110 के भी नीचे आ गया है. जबकि पटना में 1 से 15 जनवरी तक रोजाना 2 से 2500 मामले सामने आ रहे थे. वहां अब 90 प्रतिशत भी कम कोरोना केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जिले में 108 नये संक्रमित मिले हैं. इससे एक महीने पहले 31 दिसंबर को जिले में 105 नये संक्रमित पाये गये थे. जबकि एक्टीव मरीजों की संख्या भी 381 से घटकर 308 पर आ गयी है. 24 घंटे के अंदर जिले में 73 लोगों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं. लेकिन एम्स में दो मरीजों की मौत हो गयी. इसमें सुपौल के रहने वाले दो साल के बच्चे आयांश कुमार भी शामिल हैं.

कोरोना टीके का डबल डोज लगवाने वाले परिजन ही कोविड मरीजों की देखभाल कर सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से होम आइसोलेशन के लिए जारी की गयी संशोधित गाइडलाइन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे अमल में लाने के निर्देश जारी कर दिये हैं. सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार ही मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. मरीज की देखभाल करने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाये हुए होना जरूरी है.

राज्य में 824 नये संक्रमित पॉजिटिविटी दर 0.55 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 824 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट हो रही है. अब राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.55 प्रतिशत रह गयी. इस दौरान राज्य में 1180 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत हो गयी है. अब राज्य में 4723 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं, जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत हो गयी है. होम आइसोलेशन में सिर्फ 214 लोग हैं. संक्रमण को लेकर कुल एक लाख 50 हजार 101 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य के सिर्फ दो जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना के नये संक्रमितों में पटना जिले में 108 मरीज पाये गये.

Also Read: बजट: बिहार को मिलेगा आठ हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel