बिहार के 23 जिलों में मिले कोरोना के 152 नये मरीज, पटना में पाये गये सर्वाधिक 85 नये संक्रमित
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 85 नये कोरोना मरीज पाये गये. इनमें 60 शहरी और 25 ग्रामीण इलाकों के हैं. कंकड़बाग में दो बहनों समेत 13 नये मरीज मिले हैं. पटना जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 362 तक पहुंच गयी है.
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों 152 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ये नये संक्रमित राज्य के 23 जिलों में पाये गये हैं. सर्वाधिक 85 नये कोरोना पटना जिले में मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बांका में छह, कटिहार में पांच, सहरसा, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में चार-चार, गया व सुपौल में तीन-तीन, नालंदा, अरवल, खगड़िया, किशनगंज, सारण व बेगूसराय में दो-दो और अररिया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, शेखपुरा व सीवान में एक-एक नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्य के एक व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया. नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद राज्य में 575 एक्टिव मरीज हो गये हैं, जबकि इनमें से 561 होम आइसोलेशन में हैं.
पटना में मिले 85 नये कोरोना मरीज
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 85 नये कोरोना मरीज पाये गये. इनमें 60 शहरी और 25 ग्रामीण इलाकों के हैं. कंकड़बाग में दो बहनों समेत 13 नये मरीज मिले हैं. पटना जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 362 तक पहुंच गयी है. वर्तमान में पीएमसीएच और पटना एम्स में कुल 9 मरीज भर्ती हैं. एनएमसीएच में एक कैदी व महिला को भर्ती किया गया. बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
गया में डॉक्टर समेत तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
गया जिला में मगध मेडिकल के डॉक्टर समेत तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट व आरटीपीसीआर से शुक्रवार को 7461 लोगों की जांच में तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. हालांकि, पहले के संक्रमितों में संक्रमणमुक्त होनेवालों की संख्या तीन रही है. पॉजिटिव आये लोगों में बोधगया के एक, शहर के एक व मगध मेडिकल के एक डॉक्टर शामिल हैं.
Also Read: बीपीएससी पेपर लीक मामला: प्रश्नपत्र का सबसे पहले फोटो खींच कर वायरल करने वाला शक्ति हुआ गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात ही सबसे बड़ा हथियार है. मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने व वैक्सीनेशन लेने के बाद ही खुद व दूसरों को संक्रमण से दूर रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 3379207 की जांच में 36917 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी हे. इसमें 36510 लोग संक्रमणमुक्त व 372 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 35 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीज हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.