15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में मिले सिर्फ 85 नये पॉजिटिव, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई पांच सौ से कम

बिहार में कोरोना की संक्रमितों की संख्या 500 के नीचे पहुंच गयी है. शिवहर जिले में एक भी नया केस नहीं मिला है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 100 के नीचे रही.

पटना जिले में कोरोना के आंकड़ों में कभी कमी तो कभी तेजी देखी जा रही है. हालांकि बीते दो दिनों से शहर में कोरोना के आंकड़ें 100 से भी नीचे दर्ज किये गये हैं. शुक्रवार को जिले में 85 नये कोविड मरीजों की पहचान की गयी है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटने के बजाये बढ़ गयी है. जिले में सक्रिय मरीज 404 के बढ़कर 463 पहुंच गयी है. इधर, 24 घंटे के अंदर पटना एम्स में दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी.

पटना एम्स में तीन कोरोना मरीजों की हालत गंभीर

हालांकि दूसरी लहर की अपेक्षा कोरोना संक्रमण के कारण होने वाले मौतों की गति तीसरी लहर में काफी धीमी है, जो राहत की बात है. मौत भी उनकी हुई है, जो पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे या उनकी उम्र 60 से ज्यादा थी. इस तरह कोरोना वृद्ध और बीमार दोनों के लिए कहर बरपा रहा है. पटना एम्स में तीन मरीजों की हालत गंभीर है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बताया जा रह है कि कम पॉजिटिव नये केस मिलने का भी एक कारण कम टेस्टिंग होना है. अब सेंटर पर कोरोना जांच कराने कम लोग जा पहुंच रहे हैं.

राज्य में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या हुई पांच सौ से कम

पटना. बिहार में कोरोना की संक्रमितों की संख्या 500 के नीचे पहुंच गयी है. शिवहर जिले में एक भी नया केस नहीं मिला है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 100 के नीचे रही. अब राज्य की संक्रमण दर घटकर सिर्फ 0.35 प्रतिशत रह गयी है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.13 प्रतिशत पहुंच गया है. राज्य में 3237 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं. संक्रमण को लेकर एक लाख 47 हजार 621 सैंपलों की जांच की गयी. सीवान व नालंदा जिले में सिर्फ एक-एक नये संक्रमित पाये गये. सूबे में पिछले 24 घंटों के दौरान 496 नये संक्रमित पाये गये.

Also Read: आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में होगा फैसला, बिहार में सात से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, हटेगा नाइट कर्फ्यू
पटना में सर्वाधिक 85 मिले कोरोना पॉजिटिव

इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 85 जबकि मधेपुरा जिले में 73 नये संक्रमित पाये गये हैं. . अररिया में आठ, अरवल में दो, औरंगाबाद में 18, बांका में तीन, बेगूसराय में सात, भागलपुर में 17, भोजपुर में 19, बक्सर में तीन, दरभंगा में आठ, पूर्वी चंपारण में 18, गया में छह, गोपालगंज में चार, जमुई में नौ,जहानाबाद में दो, कैमूर में आठ, कटिहार में छह, खगड़िया में तीन, किशनगंज में सात, लखीसराय में तीन, मधुबनी में 10, मुंगेर में नौ, मुजफ्फरपुर में 13, नालंदा में एक, नवादा में तीन, पूर्णिया में 10, रोहतास में 22 नये मरीज मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें