Loading election data...

7th Pay Commission: कोरोना के कारण नहीं कटेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है. पिछले दिनों खबर चल रही थी कि कोरोना के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और उनसे जुड़े पेंशनर्स की सैलरी या पेंशन को काटा जाएगा. जबकि वित्त मंत्रालय ने इस खबर को झूठा करार देते हुए कहा कि ऐसा किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 20, 2020 3:05 PM
an image

नई दिल्ली. कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसे रोकने के लिये देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है. पिछले दिनों खबर चल रही थी कि कोरोना के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और उनसे जुड़े पेंशनर्स की सैलरी या पेंशन को काटा जाएगा. जबकि वित्त मंत्रालय ने इस खबर को झूठा करार देते हुए कहा कि ऐसा किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. कोरोना वायरस संकट में बीते दिनों सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की घोषणा हो चुकी है.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस तरह की खबरें मीडिया में आ रही थीं कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 20 प्रतिशत तक काटी जाएगी. ये गलत खबर है. इसके अलावा उनके पेंशन में भी कटौती की खबर जारी हुई है जिसे भी केंद्र सरकार ने गलत करार दिया है. ट्वीट में कहा गया था कि सैलरी और पेंशन को लेकर केंद्र सरकार के कैश मैनेजमेंट दिशा निर्देश वही हैं.

Exit mobile version