11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Effect : नयी क्लास में भी स्टूडेंट्स को करनी होंगी पिछले सत्र की पढ़ाई, बिहार के स्कूलों के लिए तैयार हो रहा विशेष कोर्स

इस वर्ष स्टूडेंट्स को पिछले सत्र की पढ़ाई भी करायी जायेगी. इसके लिए तीन महीने का विशेष कोर्स तैयार किया जायेगा. छात्र-छात्राओं को मुख्य-मुख्य टॉपिक पढ़ाये जायेंगे.

पटना. इस वर्ष स्टूडेंट्स को पिछले सत्र की पढ़ाई भी करायी जायेगी. इसके लिए तीन महीने का विशेष कोर्स तैयार किया जायेगा. छात्र-छात्राओं को मुख्य-मुख्य टॉपिक पढ़ाये जायेंगे.

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल पिछले सत्र में बंद थे. कई बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है. इसकी क्षतिपूर्ति के लिए पिछले साल के कोर्स को छोटा कर तीन महीने का कैच अप कोर्स तैयार कर पढ़ाया जायेगा. उसके बाद नये सत्र की कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी.

यह कोर्स तभी शुरू होगा, जब पुराने छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी अनामांकित बच्चे भी स्कूल आयेंगे. इधर, शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए स्कूल स्तर पर शिक्षा समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह का आपस में समन्वय आवश्यक होगा, जिसे स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे.

जिला शिक्षा कार्यालय पटना की ओर से कक्षा एक से लेकर नौवीं तक के लिए नामांकन अभियान चलाया जायेगा. आठ से नौ मार्च तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद 10 से 20 मार्च तक नामांकन लिया जायेगा. सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि अभियान के पहले दिन आठ मार्च को प्रभात फेरी निकाली जायेगी.

दूसरे दिन नौ मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर अभियान को लेकर चर्चा की जायेगी. उसके बाद 10 मार्च से स्कूल में नामांकन शुरू किया जायेगा. इसके लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार के निर्देश दिये गये हैं.

डीएम ने की बैठक

इसको लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एक बैठक बुलायी. हिंदी भवन सभागार में आयोजित इस बैठक में शिक्षा विभाग के आइसीडीएस एवं जीविका के अधिकारी हिस्सा लिये. डीएम ने संबंधित दोनों विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर 8 मार्च से 20 मार्च तक बच्चों के नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें