बिहार में कोरोना का विस्फोट, तीसरी लहर की आशंका के बीच इस शहर में मिले 11 संक्रमित

2020 में जब बिहार के अंदर पहली लहर की शुरुआत हुई थी तो मुंगेर में ही सबसे पहले संक्रमित पाये गये थे. ऐसे में तीसरी लहर से डरे लोगों में इस खबर के आने के बाद अफरा-तफरी मची हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 4:56 PM

पटना. रविवार को बिहार में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. तीसरी लहर की आशंका के बीच मुंगेर में कोरोना के 11 मरीज मिले हैं.

2020 में जब बिहार के अंदर पहली लहर की शुरुआत हुई थी तो मुंगेर में ही सबसे पहले संक्रमित पाये गये थे. ऐसे में तीसरी लहर से डरे लोगों में इस खबर के आने के बाद अफरा-तफरी मची हुई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को मुंगेर में एक साथ 11 संक्रमितों की पहचान की गयी है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद मुंगेर के अंदर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार मरीजों में बीएमपी के जवान, महिला और बच्चे शामिल हैं. सिविल सर्जन ने लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुंगेर में पिछले दो दिन से कोरोना जांच में जो मामले सामने आये उनमें एक-दो संक्रमित मिल रहे थे, पर आज अचानक ग्राफ बढ़ने से डर बढ़ गया है. तीसरी लहर की आहट के बीच यह आंकड़ा डराने वाला है.

शनिवार को राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान छह जिलों में 10 नये कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. सर्वाधिक चार नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा वैशाली जिले में दो, गया जिले में एक, मुंगेर जिले में एक, बेगूसराय जिले में एक और शेखपुरा जिले में एक नये संक्रमित शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version