बिहार में मिले कोरोना के 289 नये संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील

बिहार में कोरोना के नये 289 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2305 हो गई है. संक्रमितों में से सबसे अधिक पटना जिले में 102 पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 305 लोग ठीक हुये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2022 8:29 AM

पटना. बिहार में कोरोना के नये 289 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2305 हो गई है. संक्रमितों में से सबसे अधिक पटना जिले में 102 पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 305 लोग ठीक हुये हैं. राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 98.267% है. वैसे देश में एक दिन में काेरोना के 20,279 नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हो गयी है.

देश में भी हालात हुए बेहतर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.35% है, जबकि स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.45% दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है.

पटना जिले में कोरोना के 102 नये मरीज मिले

पटना में कोरोना संक्रमण में कभी कमी तो कभी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. लेकिन, अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साफ कहा है कोरोना से बचाव का इंतजाम करें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके. लोगों को मास्क पहनने और बारिश में भींगने से बचने की सलाह दी गयी है.

एक्टिव मरीजों की संख्या 1160 पहुंच गयी

पटना जिले में रविवार को 102 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1160 पहुंच गयी है. इनमें पीएमसीएच में सबसे अधिक नौ और पटना एम्स में तीन मरीज पॉजिटिव आये हैं. जबकि चार मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही एम्स में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 13 हो गयी है. जबकि पीएमसीएच में चार मरीज कोविड वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version