Corona Impact : डीएम-एसएसपी चेकिंग को उतरे सड़क पर, पटना में बिना मास्क के मिले चार हजार लोग

सोमवार की देर रात करीब 9 बजे डीएम, एसएसपी, एसपी, डीएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारी डाकबंग्ला चौराहे पर पहुंचे. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कई बाइक व कार का चालान भी काटा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2021 8:40 AM

पटना . सोमवार की देर रात करीब 9 बजे डीएम, एसएसपी, एसपी, डीएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारी डाकबंग्ला चौराहे पर पहुंचे. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कई बाइक व कार का चालान भी काटा. वहीं मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस को पूरी कड़ई से नियम का पालन कराने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कई कार सवार को समझाया भी.

वरीय अधिकारियों ने जब जांच शुरू की तो गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. एसएसपी ने कहा चाहे कोई भी हो सभी पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा इनकम टैक्स गोलंबर, स्टेशन, बोरिंग रोड, हड़ताली मोड़, पाटलीपुत्र गोलंबर, राजापुल, गांधी मैदान आदि जगहों पर पुलिस ने कई वाहन चालकों का चालान काटा.

पकड़े जाने पर दो हजार रुपये का फाइन

जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सरकारी नियमों को तोड़ने पर बाइक या फिर कार दो हजार रुपये का फाइन लगेगा. इसी के तहत करीब एक दर्जन बाइक सवार व आधा दर्जन कार का दो-दो हजार रुपये का चालान काटा गया. वहीं कई बाइक को फाइन नहीं देने पर जब्त कर थाने ले गयी.

1.99 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई के लिए सोमवार को राज्य भर में पुलिस ने अभियान चलाया़ वहीं, पूरे राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर एक अप्रैल से लेकर अभी तक कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ राज्य के विभिन्न थानों में 28 प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ नियम का उल्लंघन करने पर एक लाख 37 हजार 590 वाहनों को जब्त किया गया है़

कुल दो करोड़ 86 लाख 40 हज़ार 527 रुपये का जुर्माना वसूला गया है़ वहीं, अप्रैल माह में मास्क नहीं पहनने वाले 72 हजार चार सौ 32 लोगों से करीब 36 लाख 21 हजार छह सौ जुर्माने की वसूली की गयी है़

पुलिस ने 24 घंटे में पूरे राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर 7.24 लाख का जुर्माना वसूला और चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो एफआइआर दर्ज की गयी है़ पुलिस ने 385 वाहनों को जब्त किये़ 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने पर 3,987 लोगों से एक लाख 99 हजार तीन सौ 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया है़

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version