Corona Impact : होली में जो बसें दिल्ली से भर कर मुजफ्फरपुर आयीं थीं, उन्हें वापसी में यात्री नहीं मिल रहे
कोरोना का खौफ लोगों के जेहन किस कदर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि होली समाप्त होने के बाद दिल्ली जानेवाली बसाें को यात्री नहीं मिल रहे हैं.
मुजफ्फरपुर. कोरोना का खौफ लोगों के जेहन किस कदर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि होली समाप्त होने के बाद दिल्ली जानेवाली बसाें को यात्री नहीं मिल रहे हैं. अमूमन होली के तीन-चार दिन बाद दिल्ली लौटने के लिए लोगों की भारी भीड़ होती थी. लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए होली में घर आये लोग फिलहाल वापस जाने के मूड में नहीं हैं.
गुरुवार को बैरिया बस स्टैंड के बाहर दिल्ली जाने के लिए करीब दो दर्जन से अधिक बसें खड़ी थीं, लेकिन उन बसों के बाहर लगे टिकट काउंटर पर यात्रियों को वैसी भीड़ नहीं दिख रही थी.
टिकट काउंटर पर बैठे मैनेजर ने बताया कि पहले होली के बाद सुबह से शाम तक दर्जनों गाड़ियां दिल्ली के लिए खुलती थीं, लेकिन अभी स्थिति ठीक नहीं है.
दिल्ली बस चलाने वालों का हाल यह है कि एक ऑपरेटर के अंदर पहले जहां प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक बसें प्रतिदिन चलती थीं, अभी एक भी खुल जाये तो गनीमत है. लोग डरे-सहमे हैं और वे वापस जाना नहीं चाहते हैं.
वही लोग लौट रहे हैं जिन्होंने काम के लिए अपने मालिक से बात की रखी हो, लेकिन परिवार के बगैर, बहुत कम लोग परिवार के साथ जा रहे हैं.
Posted by Ashish Jha