Loading election data...

बिहार में कोरोना से चार की मौत, 321 नये मरीज मिले, पटना के नगर आयुक्त कोरोना पॉजिटव

राज्य में 24 घंटों के दौरान 321 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि पिछले 48 घंटों के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इधर, पटना जिले में सबसे अधिक 122 नये संक्रमित पाये गये. राज्य में अभी 2322 एक्टिव मरीज हैं. 2258 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2022 7:03 AM

पटना. राज्य में 24 घंटों के दौरान 321 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि पिछले 48 घंटों के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इधर, पटना जिले में सबसे अधिक 122 नये संक्रमित पाये गये. राज्य में अभी 2322 एक्टिव मरीज हैं. 2258 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. नये संक्रमितों में भागलपुर जिले में 30, सुपौल जिले में 24, अररिया में 22, मुजफ्फरपुर में 18, नालंदा में 16, मुंगेर में 11, पूर्णिया व किशनगंज में 10-10, रोहतास व सहरसा में सात-सात, वैशाली में छह, जहानाबाद व सारण में पांच-पांच, दरभंगा, खगड़िया व सीतामढ़ी में चार-चार, समस्तीपुर व सीवान में तीन-तीन और पश्चिम चंपारण, कटिहार, जमुई, औरंगाबाद, बांका व बेगूसराय में एक-एक मरीज पाये गये हैं.

पटना में मिले कोरोना के 122 नये मरीज

पटना जिले में कोरोना के आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. शनिवार को पटना जिले के 36 मुहल्लों से 122 नये मामले सामने आये हैं. इनमें 12 ऐसे यात्री थे जो बाहर से पटना आये थे. नये संक्रमितों में 62 पुरुष व बाकी महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. इनमें 19 बच्चे व किशोर हैं जिनकी उम्र 12 साल से 18 साल के नीचे की है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1150 के पार हो गयी है. 24 घंटे में 23 लोगों ने कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हुए हैं. इनमें सबसे अधिक पटना एम्स मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

नगर आयुक्त कोरोना पॉजिट

पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जांच के लिए सैंपल भेजा गया. पिछले तीन दिनों से वे कार्यालय नहीं आ रहे थे.

18,136 लोगों ने ली वैक्सीन

पटना. कोरोना वैक्सीनेशन का जिले में शनिवार को महाअभियान चलाया गया. इसमें जिले के 18,136 लोगों ने वैक्सीन ली . इसमें 2071 लोगों ने पहला, 2090 ने दूसरा और 13,975 ने तीसरा डोज लिया है. जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के 852 बच्चों ने पहला और 476 ने दूसरा डोज लिया. 15 से 17 आयु वर्ग में 295 बच्चों ने पहला और 349 ने दूसरा डोज लिया. जिले में अब तक 87,94,715 डोज लगाया जा चुका है. जिले में 5,53,823 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का तीसरी डोज अब तक ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version