Corona in Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट पर भी अब तेज हुई कोरोना की जांच, जानें अस्पतालों का हाल

Corona Virus दरभंगा एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच शुरू कर दी गयी है. आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. सांस लेने में दिक्कत से जुड़े मरीजों के आने पर अस्पतालों में सबसे पहले उनकी जांच एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से की जानी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2023 7:43 PM

केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड समेत कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.वन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने जिला स्वास्थ्य समिति को अलर्ट कर दिया है. इसे लेकर जिला का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्देश के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच शुरू कर दी गयी है. आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी पीएचसी व अनुमंडल अस्पताल को एंटीजन रैपिड टेस्ट किट मुहैया कराया जा रहा है. सांस लेने में दिक्कत से जुड़े मरीजों के आने पर अस्पतालों में सबसे पहले उनकी जांच एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से की जानी है. अभी तक यहां एक भी मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग जांच पर विशेष जोर दे रहा है. साथ में लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है.  

Also Read: Bihar Weather Today: दिसंबर में बढ़ने लगा तापमान, जानें नए साल में कैसा रहेगा मौसम का हाल…
अस्पताल में की जा रही आरटीपीसीआर जांच

डीएमसीएच में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा बहाल कर दी गयी है. अस्पताल उपाधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल के आइसीयू व कोरोना वार्ड को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है. अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को पिछले कोरोना काल में मरीजों का इलाज करने का अनुभव है. पूर्व में अस्पताल में जो भी कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए व्यवस्था की गयी थी, उसे पूरी तरह से चालू स्थिति में रखा गया है.


ऑक्सीजन प्लांटों को दुरुस्त करने का आदेश

सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पतालों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त करने का आदेश दिया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन की कमी नहीं हो. बीते कोरोना काल की सभी व्यवस्थाएं अपडेट की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version