Loading election data...

Corona In Bihar: गया में दो और विदेशी मिले कोरोना संक्रमित, पांच स्थानीय समेत 19 पर पहुंचा आंकड़ा

पिछले 3 दिनों के भीतर कुल 14 विदेशी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. गया जिले में भी इसका प्रसार हुआ है और स्थानीय तौर पर गया के डुमरिया के रहने वाले 5 लोग भी संक्रमित मिले हैं. इस तरह गया जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 9:42 PM

गया. बिहार में विदेशी यात्रियों के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. गया एयरपोर्ट पर बुधवार को दो और नये मामले सामने आये. पिछले 3 दिनों के भीतर कुल 14 विदेशी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. गया जिले में भी इसका प्रसार हुआ है और स्थानीय तौर पर गया के डुमरिया के रहने वाले 5 लोग भी संक्रमित मिले हैं. इस तरह गया जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गयी है. गया के डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. गया में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े बिहार सरकार के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं.

ताइवान और थाईलैंड के यात्री पॉजिटिव मिले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ताइवान और थाईलैंड के यात्री पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह दो और विदेशी बौद्ध श्रद्धालु के पॉजिटिव मिलने के बाद अब कुल संक्रमित होने वाले विदेशियों की संख्या 14 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये संक्रमित ताइवान और थाईलैंड के रहने वाले हैं. गया एयरपोर्ट पर हुई जांच में यह दोनों पॉजिटिव पाये गये हैं. गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच के बाद कई सैंपल जांच के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था, जहां दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों विदेशी यात्रियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

29, 30 और 31 दिसंबर को हैं दलाई लामा का टीचिंग प्रोग्राम

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास कर रहे हैं. उनका टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे. इसी कार्यक्रम में हवाई मार्ग से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी बौद्ध श्रद्धालु पॉजिटिव मिलने शुरू हुए थे. उसके बाद अब गया के लोग भी संक्रमित मिले. हालांकि इसके बीच विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है. उनके कार्यक्रम को देखते हुए कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है और अब 19 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हाई अलर्ट करते हुए कोरोना जांच में बढ़ोतरी कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version