Loading election data...

पटना में एक डॉक्टर समेत 82 नए कोरोना संक्रमित मिले, 19 संक्रमित लापता, सक्रिय मरीजों की संख्या 427 के पार

पटना जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच कुछ ऐसे भी संक्रमित हैं, जिनका पता ही नहीं चल रहा है. इनमें ज्यादातर के मोबाइल नंबर गलत हैं या फिर स्विच ऑफ मिल रहे हैं. ऐसे करीब 19 संक्रमित हैं. इन संक्रमितों तक रैपिड रिस्पांस की टीम पहुंच नहीं पा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 2:21 AM

पटना जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 नये मरीज मिले हैं. इनमें पीएचसी के एक डॉक्टर व एक स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़ कर 427 हो गयी है. 23 कोरोना मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

एनएमसीएच में मिले दो संक्रमित

एनएमसीएच में बुधवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से आये 27 सैंपलों की जांच में दोनों मरीज मिले हैं. इनमें महेंद्रू की 60 वर्षीया और फतुहा की 28 वर्षीया महिला हैं.

कोरोना संक्रमित मिले 19 लोग हैं लापता

पटना जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच कुछ ऐसे भी संक्रमित हैं, जिनका पता ही नहीं चल रहा है. इनमें ज्यादातर के मोबाइल नंबर गलत हैं या फिर स्विच ऑफ मिल रहे हैं. ऐसे करीब 19 संक्रमित हैं. इन संक्रमितों तक रैपिड रिस्पांस की टीम पहुंच नहीं पा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों का नंबर बंद आ रहा है, उनको बार-बार फोन किया जा रहा है. अगर मोबाइल से संपर्क नहीं हुआ, तो उनके पते पर टीम जाकर संपर्क कर जांच करेगी.

Also Read: पटना में 30 फीट का बाइपास नाला तीन फीट में सिमटा, सफाई नहीं हुई तो डूब जाएगा कंकड़बाग

वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं दिया जा रहा कोविड का पहला डोज

पटना जिले में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो कोविड टीके के पहले डोज से वंचित हो गये थे. जब वह टीका लगवाने के लिए निर्धारित सेंटर पर गये, तो उनको लौटा दिया गया. यह कहना है वार्ड 28 के पार्षद विनय कुमार का. विनय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर अपील की है कि वर्तमान में जहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, वहां पहले डोज से वंचित लोगों को भी वैक्सीन लगायी जाये.

Next Article

Exit mobile version